विरोधी दलों का गठबंधन स्वार्थ के लिए : सूर्य प्रताप शाही
वाराणसी,26 अक्टूबर (हि.स.)। प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने गुरूवार को विपक्षी गठबंधन आईएनडीआईए पर जमकर निशाना साधा।
कृषि मंत्री ने कहा कि वर्ष 2022 विधानसभा चुनाव में भी कुछ लोग एकजुट होकर लड़े थे। ये सब करके इन लोगों ने जनता को बता दिया है कि गठबंधन स्वार्थ के लिए है। कृषि मंत्री सर्किट हाउस में पत्रकारों से मुखातिब थे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को रोकने के लिए गठबंधन किए है। गठबंधन अब अपना स्वरूप दिखाना शुरू कर दिया है।
हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/मोहित
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।