सपा-कांग्रेस के दिलों में दलितों के लिए कोई स्थान नहीं : विजय लक्ष्मी गौतम

सपा-कांग्रेस के दिलों में दलितों के लिए कोई स्थान नहीं : विजय लक्ष्मी गौतम
WhatsApp Channel Join Now
सपा-कांग्रेस के दिलों में दलितों के लिए कोई स्थान नहीं : विजय लक्ष्मी गौतम


-- उप्र की मंत्री ने कहा, बाबासाहेब की मूर्तियों को तोड़ने वाले आज संविधान की बात कर रहें

प्रयागराज, 11 मई (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार बाबासाहेब आंबेडकर की परिकल्पना को भाजपा सरकार पूरा कर रही है। देश में इतने साल राज करनें वाली सरकारों ने दलितों, गरीबों पर ध्यान नहीं दिया। इनके साथ छलावा करने का कार्य किया। दलितों का सबसे ज्यादा नुकसान सपा, कांग्रेस ने किया। इनके दिलों में दलितों के लिए कोई स्थान नहीं है।

यह बातें इलाहाबाद लोकसभा भाजपा प्रत्याशी नीरज त्रिपाठी के समर्थन में आयोजित अनूसूचित जाति मोर्चा सम्मेलन की मुख्य अतिथि प्रदेश सरकार की राज्यमंत्री विजय लक्ष्मी गौतम ने शनिवार की शाम कोरांव में आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि आपके लिए सरकार निरंतर सोच रहीं है कैसे आत्मनिर्भर और स्वावलम्बी बनाया जाय। इसके पहले गरीबों को पूंछने वाला कोई नहीं था। जब चुनाव आता है तो विपक्षी सपा, कांग्रेस कहते हैं संविधान ख़तरे में है। जब ये सरकार में थे प्रमोशन में आरक्षण था तो आते ही सबसे पहले अनूसूचित जाति का आरक्षण खत्म कर दिया। जो एक्सईएन थें वों जेई हो गए। जो अनूसूचित वर्ग के लोग थे उनका ग्रेड नीचे करनें का कार्य पूर्ववर्ती सरकारों ने किया। तब इनको संविधान ख़तरे में नहीं दिखा। तब दलित याद नहीं आए। उत्तर प्रदेश के कोने-कोने में बाबासाहेब के मूर्तियों को तोड़ने वाले बाहूबली गुंडे आज संविधान की बात करते हैं।

उन्होंने आगे कहा कि एक दलित महिला मायावती का कपड़े फाड़ने वाले आज कहते हैं संविधान ख़तरे में है। दलित भाइयों बहनों इनको भूलने की जरूरत नहीं है। इसलिए हमारे गुरु पंडित केसरी नाथ त्रिपाठी के बेटे नीरज त्रिपाठी को मतदान देकर कमल खिलाकर फिर मोदी सरकार बनायें। आपके विकास को बढ़ाने आपके विकास की गारंटी देने आई हूं। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार आपके परिवार के साथ खड़ी है। यह बेटी जो दहाड़ रहीं है इसे भी भाजपा सरकार ने अवसर दिया। देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू सबसे उच्च पद पर बैठाने का कार्य मोदी सरकार ने किया। बस आप आप संगठित रहिए बच्चों को शिक्षित करो। उन्होंने सरकार की तमाम योजनाओं को सम्मेलन में गिनाकर कमल खिलाने की अपील की।

विशिष्ट अतिथि सांसद प्रो.रीता बहुगुणा जोशी ने कहा कि यह भारत के भविष्य का चुनाव है। हमारा बहुगुणा परिवार यमुनापार के साथ खड़ा था, खड़ा रहेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छता कर्मियों के पैर धुलकर जो सम्मान दिया, कोरोना काल में जो अन्न योजना देकर आपकी चिंता की उसकी चिंता कर नीरज को जिताना आपकी जिम्मेदारी है।

लोकसभा प्रत्याशी नीरज त्रिपाठी ने कहा कि देश के विकास और देश की जनता के विकास के लिए भाजपा कार्य करतीं है। अन्य दल योजनाएं लातीं है और विकास केवल अपने परिवार का करती हैं। भाजपा सरकार में सभी योजनाएं सीधे आपके खाते में भेजीं जाती हैं।

एमएलसी निर्मला पासवान ने कहा बाबाजी के सपनों को मोदी सरकार साकार कर रही। विधायक कोरांव राजमणि कोल ने कहा कोरांव की जनता जागरूक है, वह मोदी के कमल निशान पर वोट देकर फिर भाजपा सरकार बनाएगी। क्योंकि नीरज जैसा प्रत्याशी सरल सहज और कार्य करने वाले इनको चुनना यानि विकास का चयन करना होगा। लोकसभा प्रभारी मनोज जायसवाल, पूर्व जिलाध्यक्ष विभवनाथ भारती, काशी क्षेत्र अनूसूचित मोर्चा अध्यक्ष अजीत रावत आदि ने भी सम्मेलन को सम्बोधित किया।

भाजपा जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अनूसूचित मोर्चा राजमणि पासवान ने एवं संचालन ज्ञान नारायण कन्नौजिया ने किया। कार्यक्रम में वरिष्ठ भाजपा नेता योगेश शुक्ला, ब्लाक प्रमुख मुकेश कोल, नगर पंचायत अध्यक्ष ओम केशरी, पूर्व अध्यक्ष नरसिंह केसरी, बृजेश भारतीया, आरती कोल, हरिदेव धूरिया, संतरा देवी आदि के साथ भाजपा के जिला, विधानसभा, मंडल के कार्यकर्ता पदाधिकारी के साथ भारी संख्या में अनूसूचित समाज के महिला, पुरूष ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार बनाने का संकल्प लिया।

हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/मोहित

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story