परानीपुर से लक्षागृह तक गंगा सेतु पक्का पुल का करायेंगे निर्माणः नीरज त्रिपाठी
प्रयागराज, 26 अप्रैल (हि.स.)। भाजपा इलाहाबाद लोकसभा प्रत्याशी नीरज त्रिपाठी ने शुक्रवार को मेजा एवं कोरांव विधानसभा क्षेत्र में जनसम्पर्क एवं जन संवाद किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि मेजा वासियों को परानीपुर से लक्षागृह तक गंगा सेतु पर पक्का पुल का निर्माण कराएंगे। इससे जमुनापार के सभी जनता को इस पुल से लाभ मिलेगा।
यह जानकारी मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी ने देते हुए बताया कि इलाहाबाद भाजपा प्रत्याशी ने आज कोरांव क्षेत्र के साजी वेलवनिया, दोहथा, ऊंचडीह, दसवार, बनवारी, हाटा, धनावल, मझिगंवा, नेवढ़िया 42, गजाधरपुर, रामगढ़, बरहुला आदि क्षेत्रों में सघन जनसम्पर्क किया। इस अवसर पर यमुनापार जिलाध्यक्ष विनोद प्रजापति, शिवदत्त पटेल, मनोज जायसवाल, पुष्पराज सिंह, विभवनाथ भारती, दिलीप चतुर्वेदी, आनंद वैश्य सुदर्शन एवं मेजा व कोरांव क्षेत्र के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/बृजनंदन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।