इलाहाबाद हाईकोर्ट के सीनियर जज एमके गुप्ता कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश नियुक्त
प्रयागराज, 20 नवम्बर (हि.स.)। इलाहाबाद हाईकोर्ट के सीनियर जज जस्टिस एमके गुप्ता कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किए गए हैं।
केंद्र ने इस आशय की अधिसूचना आज जारी की है। हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस प्रीतिंकर दिवाकर 22 नवम्बर को रिटायर हो रहे हैं। उनके रिटायरमेंट के बाद अब जस्टिस एम के गुप्ता बतौर कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश काम करेंगे।
जस्टिस एमके गुप्ता इलाहाबाद हाईकोर्ट के वरिष्ठतम न्यायमूर्ति हैं। 9 अक्टूबर 1964 को जन्मे जस्टिस गुप्ता, 12 अप्रैल 2013 को हाईकोर्ट के जज नियुक्त हुए थे। इन्होंने वर्ष 1987 में लखनऊ से ला की डिग्री हासिल की थी। जज नियुक्त होने से पूर्व जस्टिस एमके गुप्ता हाईकोर्ट में वकील थे और उन्होंने सिविल साइड में वकालत की थी। उनका सिविल साइड के वकीलों में एक बड़ा नाम था।
हिन्दुस्थान समाचार/आर.एन/दिलीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।