अब 70 वर्ष से ऊपर के सभी वरिष्ठ नागरिकों को मिलेगा आयुष्मान जन आरोग्य योजना का लाभ

WhatsApp Channel Join Now
अब 70 वर्ष से ऊपर के सभी वरिष्ठ नागरिकों को मिलेगा आयुष्मान जन आरोग्य योजना का लाभ


—आधार कार्ड से करा सकेंगे नामांकन,आधार ही एकमात्र दस्तावेज लगेगा

वाराणसी,27 नवम्बर (हि.स.)। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का लाभ अब 70 वर्ष या उससे अधिक आयु के सभी वरिष्ठ नागरिकों को मिलेगा। चाहे उनकी सामाजिक-आर्थिक स्थिति कुछ भी हो। शुक्रवार को यह जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संदीप चौधरी ने दी।

उन्होंने बताया कि यह लाभ एबी पीएम-जेएवाई के तहत पहले से ही कवर किए गए परिवारों के 70 वर्ष या उससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों को उपलब्ध होंगे, साथ ही उन परिवारों को भी जो एबी पीएम-जेएवाई के तहत अब तक कवर नहीं किए गए हैं। सीएमओ ने बताया की योजना के तहत लाभ प्राप्त करने के लिए एकमात्र पात्रता मानदंड व्यक्ति की आयु 70 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए। इसका निर्धारण आधार में दर्ज आयु के आधार पर किया जाएगा। नामांकन के लिए आधार ही एकमात्र दस्तावेज होगा। मौजूदा और नए दोनों परिवारों के पात्र वरिष्ठ नागरिकों के लिए आयुष्मान कार्ड के नामांकन जारी करने के लिए आधार-आधारित ई-केवाईसी अनिवार्य होगा। एबी पीएम-जेएवाई के तहत पहले से ही कवर किए गए परिवारों में 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों के लिए प्रति वर्ष 5 लाख तक का अतिरिक्त साझा टॉप-अप कवर प्रदान किया जाएगा। कुल 5 लाख तक का यह टॉप-अप कवर वरिष्ठ नागरिकों के इलाज के लिए प्रदान किया जाएगा यदि अन्य सदस्यों ने मूल पारिवारिक वॉलेट का पूरा या आंशिक उपयोग किया है।

इसके अलावा अगर वरिष्ठ नागरिक (70 वर्ष और उससे अधिक आयु के) 5 लाख के मूल पारिवारिक वॉलेट का पूरा या आंशिक उपयोग करते हैं, तो परिवार के अन्य सदस्यों को 5 लाख तक का टॉप-अप कवर प्रदान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि वर्तमान में एबी पीएम-जेएवाई के अंतर्गत कवर नहीं होने वाले परिवारों के वरिष्ठ नागरिकों के लिए प्रति वर्ष प्रति परिवार 5 लाख का साझा कवर उपलब्ध होगा। यह कवर 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों के लिए विशेष होगा।

यह स्पेशल कार्ड कैसे बनेगा

आयुष्मान भारत योजना की आधिकारिक वेबसाइट ( pmjay.gov.in या https://beneficiary.nha.gov.in )पर जाना होगा, जहां पर विजिट करना होगा। आधार कार्ड में जन्मतिथि के आधार पर आवेदन हो सकेगा। इस पोर्टल पर स्पेशल कार्ड के लिए अलग से विंडो होगी। इसके साथ ही गूगल प्ले स्टोर से आयुष्मान ऐप डाउनलोड करके उसके जरिए भी आवेदन कर सकते हैं। इस ऐप में अलग से फीचर होगा, जिसके जरिए आवेदन किया जा सकेगा। ई-केवाईसी विकल्प के बाद नया कार्ड जनरेट हो जाएगा। आयुष्मान भारत योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmjay.gov.in या https://beneficiary.nha.gov.in के जरिये भी आवेदन कर सकेंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story