सीडीआरआई में समानता, सम्मान एवं महिला सशक्तीकरण के लिए दौड़े सभी वैज्ञानिक एवं शोध छात्र

सीडीआरआई में समानता, सम्मान एवं महिला सशक्तीकरण के लिए दौड़े सभी वैज्ञानिक एवं शोध छात्र
WhatsApp Channel Join Now
सीडीआरआई में समानता, सम्मान एवं महिला सशक्तीकरण के लिए दौड़े सभी वैज्ञानिक एवं शोध छात्र


लखनऊ, 05 मार्च (हि.स.)। वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर) की एक प्रतिष्ठित संस्थान, केंद्रीय औषधि अनुसंधान संस्थान (सीडीआरआई) लखनऊ में, पूरे मार्च माह में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी शृंखला में सीडीआरआई की निदेशक डॉ. राधा रंगराजन ने मंगलवार को कैंपस रन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर उन्होंने कार्यक्रम में सभी प्रतिभागियों को संबोधित किया और इस महीने भर चलने वाले उत्सव में संस्थान के कार्यबल के बीच समानता और समता लाने के संस्थान के प्रयास के बारे में जानकारी दी। यह भी बताया कि कैसे आधी आबादी पर किया गया निवेश संस्थान की प्रगति के साथ-साथ राष्ट्र की प्रगति में भी तेजी लाएगा।

उन्होंने कहा कि अपने आंतरिक कार्यक्रमों से इतर, सीएसआईआर-सीडीआरआई महिलाओं को सशक्त बनाने और राष्ट्रीय विकास प्रयासों में उनकी भागीदारी को बढ़ावा देने की अपनी प्रतिबद्धता पर दृढ़ है। संस्थान, एसटीईएम (विज्ञान गणित, इंजीनियरिंग एवं मैथ्स) क्षेत्र की लड़कियों के बीच वैज्ञानिक स्वभाव विकसित करने के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करता है। संस्थान को कार्यस्थल में लैंगिक समानता और इक्विटी को बढ़ावा देने के लिए डीएसटी-जेंडर एडवांसमेंट फॉर ट्रांसफॉर्मेशन ऑफ इंस्टीट्यूट (जीएटीआई) कार्यक्रम को लागू करने के लिए संस्थान श्रेणी में पुरस्कार भी प्राप्त हो चुका है।

कार्यक्रम के दौरान उपस्थित अन्य वैज्ञानिकों में डॉ. रितु त्रिवेदी, डॉ. नम्रता रस्तोगी, डॉ. संजीव यादव एवं प्रशासनिक अधिकारी रश्मी राठौर ने भी अपने विचार साझा किये। लोगों प्रतियोगिता की विजेता माधवी राणावत ने अपने डिजाइन किए हुए लोगो की थीम के बारे में भी बताया। जैसा कि दुनिया अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाती है, सीएसआईआर-सीडीआरआई हर जगह महिलाओं के अधिकारों और आकांक्षाओं का समर्थन करने के लिए अपने समर्पण की पुष्टि करता है। समानता, सम्मान और सशक्तीकरण के माहौल को बढ़ावा देकर, सीडीआरआई लैंगिक समानता और सामाजिक न्याय का समर्थन करता है।

हिन्दुस्थान समाचार/उपेन्द्र/सियाराम

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story