हादसे में जान गवाने वाले बच्चों के परिजनों को हर संभव की जाएगी आर्थिक सहायता: सांसद रमेश अवस्थी
कानपुर,16 अक्टूबर(हि.स.)। भौती बाईपास के समीप 14 अक्टूबर को हुए सड़क हादसे में जान गवाने वाले पीएसआईटी के छात्रों के परिजनों से बुधवार को कानपुर नगर के सांसद रमेश अवस्थी मिले और कहा कि हर संभव मदद की जाएगी। यह जानकारी भाजपा के क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी अनूप अवस्थी ने दी।
कानपुर के सांसद रमेश अवस्थी बुधवार को हास्य कलाकार अन्नू अवस्थी के साथ पीएसआईटी के छात्र गरिमा त्रिपाठी, आयुषी पटेल, प्रतीक सिंह,सतीश कुमार एवं चलाक विजय साहू के घर पहुंचे और परिवार से मिलकर हादसे पर शोक संवेदना प्रकट की।
सांसद ने कहा कि आप सभी लोग मेरे परिवार की तरह हैं, इस घटना ने सभी को झकझोर दिया है, इसकी भरपाई कर पाना हम सभी के लिए एक मुश्किल कार्य है।
चालक विजय साहू के परिजनों से सांसद रमेश अवस्थी ने कहा कि हम मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से आर्थिक सहायता प्रदान हो एवं चालक की हर संभव मदद करेंगे। परिवार के किसी सदस्य को रोजगार के भी साधन सृजित कराऊंगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।