रालोद अध्यक्ष से दिल्ली में मिले पार्टी के सभी विधायक
लखनऊ, 15 फरवरी (हि.स.)। राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश के सभी नौ विधायकों से दिल्ली में बैठक की। रालोद अध्यक्ष ने सभी के साथ राज्यसभा चुनाव में मतदान से पूर्व रणनीति पर चर्चा की।
बैठक में प्रमुख रूप से रालोद विधायकों से यूपी राज्यसभा चुनाव में सपा को हराये जाने पर फोकस किया गया। सूत्रों की मानें तो इसमें क्रास पश्चिम के सपा नेताओं को पाले में कर क्रास वोटिंग कराए जाने पर भी जोर दिया गया है। इस बैठक को लेकर रालोद अध्यक्ष ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि सभी पार्टी विधायकों से एक सुखद मुलाकात रही। इसमें बदले समीकरण में बीजेपी के साथ गठबंधन के साथ पर सभी विधायकों का एक मत है। पार्टी हित में सभी ने एकजुट रहने की बात कही है और जो फैसला होगा, उसे निभाया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार/मोहित/सियाराम
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।