महाकुम्भ के दृष्टिगत सभी एनएच परियोजनाओं की हुई समीक्षा

WhatsApp Channel Join Now
महाकुम्भ के दृष्टिगत सभी एनएच परियोजनाओं की हुई समीक्षा


प्रयागराज, 17 अगस्त (हि.स.)। महाकुम्भ के दृष्टिगत भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के सदस्य (प्रशासन) विशाल चौहान की अध्यक्षता तथा मण्डलायुक्त विजय विश्वास पंत, मेलाधिकारी कुम्भ मेला विजय किरन आनंद एवं अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में सभी एनएच परियोजनाओं की समीक्षा बैठक हुई। जिसमें आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।

आयुक्त कार्यालय स्थित गांधी सभागार में शनिवार को हुई बैठक में प्रयागराज रिंग रोड से सम्बंधित अंदावा (प्रयागराज-वाराणसी रेलमार्ग) पर निर्माणाधीन आरओबी के फैब्रिकेशन कार्यों को अतिशीघ्र कराने के निर्देश दिये गए। इसके अतिरिक्त रिंगरोड के विभिन्न स्थानों पर हो रहे अन्य कार्यों को भी अतिशीघ्र कराने के लिए पावर ग्रिड तथा यूपी पीटीसीएल की ट्रांसमिशन लाइनों को शिफ्ट करने हेतु शटडाउन की अवधि को प्रीपोन कराने को कहा गया। भूमि अधिग्रहण सम्बन्धित कार्यों के अंतर्गत प्रभावित किसानों को यदि किसी कारणवश अभी तक पूरा मुआवजा नहीं मिल पाया तो उन्हें शेष धनराशि शीघ्र उपलब्ध कराने के भी निर्देश मेम्बर, प्रशासन, एनएचआई द्वारा दिए गये।

इसी क्रम में रायबरेली डिवीजन के अंतर्गत कराए जा रहे प्रयागराज-रायबरेली मार्ग के चौड़ीकरण के सम्बंध में अधिकारियों को सभी कार्य 30 नवम्बर तक पूर्ण कराने के निर्देश दिए गए। कुछ ठेकेदारों द्वारा फ्लाई ऐश की उपलब्धता के सम्बंध में चिंता जताए जाने पर उनको आश्वस्त किया गया कि उनको स समय फ्लाईऐश उपलब्ध कराई जाएगी तथा वह अपना काम किसी भी दशा में फ्लाई ऐश की वजह से न रोकें।

मण्डलायुक्त ने जिला प्रशासन एवं मेला प्रशासन की ओर से आश्वस्त किया कि एनएचएआई के अधिकारियों एवं ठेकेदारों को अपेक्षित सहयोग उपलब्ध कराया जा रहा है तथा किसी भी तरह की कठिनाई आने पर सम्बन्धित अधिकारी उन्हें तुरंत अवगत कराएं जिससे समस्या का समाधान तुरंत कराया जा सके।

हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र / मोहित वर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story