लखनऊ में प्री—प्राइमरी से कक्षा आठ तक के सभी विद्यालयों में आठ जनवरी तक अवकाश घोषित
लखनऊ,05 जनवरी (हि.स.)। जनपद लखनऊ में शीतलहर एवं मौसम विभाग के पूर्वानुमान को देखते हुए कक्षा प्री—प्राइमरी से कक्षा 08 तक संचालित सभी विद्यालयों में अवकाश रहेगा। कक्षा 09 से कक्षा 12 तक की कक्षाएं प्रात: 10 बजे से अपराह्न 03 बजे तक संचालित की जायेंगी। लखनऊ के जिलाधिकारी विशाख जी की ओर से यह आदेश जारी किया गया है। जिलाधिकारी की ओर से जारी पत्र में लिखा है कि इस आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाये।
समस्त परिषदीय/ प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय/सहायता प्राप्त विद्यालय व समस्त बोर्डों से मान्यता प्राप्त विद्यालयों /कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों तथा राजकीय अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों में अवकाश रहेगा।
हिन्दुस्थान समाचार / बृजनंदन

