ऑल इंडिया पसमांदा समाज ने प्रतीकात्मक पुतला फूंका

WhatsApp Channel Join Now
ऑल इंडिया पसमांदा समाज ने प्रतीकात्मक पुतला फूंका


मुरादाबाद, 26 अप्रैल (हि.स.)। जम्मू एवं कश्मीर के पहलगाम में बीते दिनों हुए आतंकी हमले को लेकर पूरे देश में पाकिस्तान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हो रहा है। इसी क्रम में शनिवार को ऑल इंडिया पसमांदा समाज के लोगों ने कैम्प कार्यालय पर काली पट्टी बांधकर अपना रोष व्यक्त किया। इस दौरान पाकिस्तान का प्रतीकात्मक पुतला फूंका।

ऑल इंडिया पसमांदा समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष हाजी सलाहउद्दीन मंसूरी ने कहा कि अब समय आ गया है कि आतंकवाद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। उन्होंने पाकिस्तान को चेतवानी दी कि वह अपनी गंदी मानसिकता को छोड़ दे, वरना दुनिया के नक्शे में से पाकिस्तान का नामोनिशान मिट जाएगा।

इस मौके पर मुरसलीन, मुहम्मद हसन वारसी,मुहम्मद अरबाज, मुहम्मद फैज, अमान, हम्माद, जुनैद, मुहम्मद आसिम, मशकूर मंसूरी व कामिल खान राजू शारुक मलिक सूफी वसीम डॉ अयूब मंसूरी आमिर नज़ाकत अंसारी असीम खान बॉबी सलमानी शादली सहित सैकड़ो मुस्लिम समुदाय के लोग विरोध प्रदर्शन में शामिल रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल

Share this story