अखिल भारतीय होली हास्य विशिष्ट कवि सम्मेलन 25 मार्च को, भैंसासुर घाट पर कवि जुटेंगे

अखिल भारतीय होली हास्य विशिष्ट कवि सम्मेलन 25 मार्च को, भैंसासुर घाट पर कवि जुटेंगे
WhatsApp Channel Join Now
अखिल भारतीय होली हास्य विशिष्ट कवि सम्मेलन 25 मार्च को, भैंसासुर घाट पर कवि जुटेंगे


वाराणसी, 22 मार्च (हि.स.)। मैदागिन टाउन हॉल में होली पर्व पर होने वाला अखिल भारतीय होली हास्य विशिष्ट कवि सम्मेलन इस बार भैसासुर घाट रविदास मंदिर के सामने ओपन थिएटर में होगा। काशी की मौज मस्ती अल्हड़पन,जिंदादिली को बरकरार रखने के लिए हास्य व्यंग के जाने-माने कवि व रचनाकार इसमें शामिल होंगे।

शुक्रवार को पराड़कर स्मृति भवन में आयोजित पत्रकार वार्ता में सम्मेलन से जुड़े विजय कपूर ,आचार्य राजेंद्र त्रिवेदी ,राजू, पारस यादव ,दिनेश यादव ने ये जानकारी दी।

पदाधिकारियों ने बताया कि नमो गोवर्धन मार्निंग टीम के बैनर तले आयोजित हास्य कवि सम्मेलन में जाने-माने रचनाकार बद्री विशाल ,अनिल आवारा, दिनेश सिंह, बनारसी रमेश पांडेय, चिंतित बनारसी आदि कवि भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि होली पर्व पर सायंकाल 06 बजे भैसासुर घाट पर विगत वर्ष की भांति सम्मेलन होगा। पूरे देश से 12 से अधिक हास्य कवि व रचनाकार होली वाले अंदाज में व्यंग की कविताओं की बारिश करेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/बृजनंदन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story