लोकसभा चुनाव-2024 :झांसी से अनुराग शर्मा समेत बुंदेलखंड के चारों सांसद बने भाजपा उम्मीदवार
- भाजपा ने देश के 195 उम्मीदवारों की पहली सूची की जारी
झांसी,02 मार्च (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी ने शनिवार की देर शाम देश के विभिन्न राज्यों में लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अपने 195 लोकसभा उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी। इसमें उत्तर प्रदेश के बुन्देलखण्ड से सभी पुराने चेहरों पर भाजपा ने विश्वास जताया है।
देशभर के विभिन्न प्रदेशों के साथ यूपी के बुन्देलखण्ड की चारों लोकसभा सीटों के लिए भाजपा ने अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं। पार्टी नेतृत्व ने पुराने चेहरों पर विश्वास जताते हुए एक बार फिर झांसी-ललितपुर संसदीय क्षेत्र से देश के जाने-माने व्यवसायी बैद्यनाथ ग्रुप के मालिक अनुराग शर्मा को ही प्रत्याशी बनाया है। जबकि गरौठा-जालौन संसदीय क्षेत्र से पिछले छह बार के सांसद और ईमानदार छवि वाले सूक्ष्म एवं लघु उद्योग मंत्री रहे भानु प्रताप वर्मा पर विश्वास जताते हुए उन्हें प्रत्याशी बनाया है। बांदा-चित्रकूट लोकसभा के लिए आरके सिंह पटेल की उम्मीदवारी बरकरार रखी गई है, तो वही हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र से एक बार फिर से पुष्पेंद्र सिंह चंदेल के ऊपर भरोसा जताते हुए उन्हें आगामी लोकसभा चुनाव मैदान में उतारा है।
झांसी-ललितपुर संसदीय क्षेत्र से सांसद अनुराग शर्मा को पुनः उम्मीदवार घोषित किए जाने पर समर्थकों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जमकर खुशी मनाई। महानगर अध्यक्ष हेमंत परिहार ने बताया कि भाजपा अपने विश्वसनीय कार्यकर्ताओं पर पूरा भरोसा करती है। हम बुन्देलखण्ड की चारों लोकसभा सीट जीतेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/महेश
/मोहित
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।