देश के सभी सीमैट निदेशक तीन दिवसीय वार्षिक बैठक में जुटेंगे

देश के सभी सीमैट निदेशक तीन दिवसीय वार्षिक बैठक में जुटेंगे
WhatsApp Channel Join Now
देश के सभी सीमैट निदेशक तीन दिवसीय वार्षिक बैठक में जुटेंगे


प्रयागराज, 20 नवम्बर (हि.स.)। नीपा, नई दिल्ली 21 से 23 नवम्बर तक सीमैट, प्रयागराज के सहयोग से देश के समस्त सीमैट निदेशकों की तीन दिवसीय वार्षिक बैठक का आयोजन करने जा रहा है।

यह जानकारी राज्य शैक्षिक प्रबंधन एवं प्रशिक्षण संस्थान (सीमैट) उप्र, प्रयागराज के निदेशक दिनेश सिंह ने सोमवार को दी। उन्होंने बताया कि उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता एनआईईपीए की कुलपति प्रो. शशिकला बंजारी, सह अध्यक्ष सीमैट निदेशक उप्र प्रयागराज दिनेश सिंह करेंगे। सम्माननीय अतिथि एनआईईपीए के पूर्व वीसी प्रो. एन.वी वर्गीस होंगे। प्रो. के. विस्वाल और डॉ एन.के मोहंती एनआईईपीए सम्मेलन का समन्वय करेंगे।

उन्होंने बताया कि बैठक का उद्देश्य योजना में उनकी भूमिका और कार्यों को साझा करने और समझने के लिए एक राष्ट्रीय स्तर का मंच प्रदान करना है और स्कूली शिक्षा का प्रबंधन ताकि उनकी मजबूती के लिए रणनीतियों पर सामूहिक विचार किया जा सके। इसके अलावा संस्थागत सहयोग और नेटवर्किंग पर बातचीत शुरू करना बैठक का व्यापक एजेंडा है। उन्होंने कहा कि सीमैट निदेशकों की वार्षिक बैठक का एजेंडा स्कूली शिक्षा क्षेत्र के साथ जुड़ने और एक-दूसरे की सर्वोत्तम प्रथाओं से सीखने के लिए सीमैट-एससीईआरटी के अनुभवों को साझा करने के लिए एक मंच है।

हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/सियाराम

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story