यूपी विधान परिषद के सभी 13 उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित

यूपी विधान परिषद के सभी 13 उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित
WhatsApp Channel Join Now
यूपी विधान परिषद के सभी 13 उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित


लखनऊ, 14 मार्च (हि.स.)। उत्तर प्रदेश विधान परिषद की 13 सीटों पर हुए नामांकन करने वाले सभी उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हुए। गुरुवार को विधान परिषद के सभी 13 निर्वाचित सदस्यों को प्रमाण पत्र मिला है।

सत्ता पक्ष भाजपा के सात, भाजपा के सहयोगी अपना दल (एस) के एक, सुभासपा के एक और रालोद के एक उम्मीदवार विजयी घोषित हुए। वहीं विपक्षी दल समाजवादी पार्टी के तीन प्रत्याशी विजयी घोषित हुए हैं।

निर्वाचित प्रत्याशियों में डॉ. महेन्द्र सिंह, विजय बहादुर पाठक, अशोक कटारिया, मोहित बेनीवाल, धर्मेन्द्र सिंह, रामतीर्थ सिंघल, संतोष सिंह, आशीष पटेल, योगेश चौधरी, विच्छे लाल राम, बलराम यादव, शाह आलम और किरण पाल कश्यप हैं। इन सभी निर्वाचित प्रत्याशियों को रिटर्निंग ऑफिसर एवं विशेष सचिव बृजभूषण दुबे ने प्रमाण पत्र दिए।

हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story