पार्टी की जीत में सभी बूथ अध्यक्ष व बूथ स्तर के कार्यकर्ता नींव के पत्थर - सूर्य प्रताप शाही

पार्टी की जीत में सभी बूथ अध्यक्ष व बूथ स्तर के कार्यकर्ता नींव के पत्थर - सूर्य प्रताप शाही
WhatsApp Channel Join Now
पार्टी की जीत में सभी बूथ अध्यक्ष व बूथ स्तर के कार्यकर्ता नींव के पत्थर - सूर्य प्रताप शाही


मऊ, 21 मई (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी सदर विधानसभा के बूथ सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए प्रदेश सरकार के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि भारत माता की जयकार और तीव्र हो, इसके लिए हम सबको मोदी सरकार बनवानी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी पर तीसरी बार केंद्र में भाजपा सरकार बनेगी। पार्टी की जीत में सभी बूथ अध्यक्ष व बूथ स्तर के कार्यकर्ता नींव के पत्थर हैं।

उन्होंने कहा कि देश में भाजपा का सुशासन स्थापित हुआ है। सभी बूथ अध्यक्ष अपने बूथ पर शत प्रतिशत मतदान कराएं तथा सरकार की योजनाओं का बखान घर-घर जाकर करें। कहा कि 10 साल का शासन तो केवल ट्रेलर मात्र है पिक्चर अभी भी है। जब चार जून को, चार बजे जब चार सौ पार होगा, तब पूरी पिक्चर रिलीज होगी। 2014 के लोकसभा में ईवीएम का बटन दबा तो कमल खिला और 2017 में जब ईवीएम का बटन दबा तो उत्तर प्रदेश की बदहाली खुशहाली में बदल गई। 2019 में डबल इंजन की सरकार ने प्रदेश का परिदृश्य बदल दिया।

प्रदेश महामंत्री गोविंद नारायण शुक्ल ने बूथ अध्यक्षों को संबोधित करते हुए कहा कि बूथ अध्यक्ष अपनी पूरी टीम के साथ बैठक करें। मतदाताओं से घर-घर जाकर संपर्क करें। सभी बूथ अध्यक्ष अपने अपने बूथ पर अधिकतम मतदान करवाएं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाज के सभी वर्ग को ध्यान में रखकर काम किया है। हम अपनी सरकार के कार्यों के बल पर अधिकतम मत प्राप्त करेंगे।

सभी कार्यकर्ता अपने बूथ पर जनता जनार्दन के बीच जाएं। लोगों से संपर्क करें। बूथ अध्यक्षों की दम पर घोसी लोकसभा में इस बार हमारे प्रत्याशी की विजय होगी। प्रदेश महामंत्री ने बूथ जीतो चुनाव जीतो की तर्ज पर काम करने को कहा।

अध्यक्षता जिलाध्यक्ष नूपुर अग्रवाल ने तथा संचालन राघवेंद्र राय शर्मा ने किया। इस अवसर पर लोकसभा संयोजक मुन्ना दूबे प्रभारी देवेंद्र सिंह सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/वेद नारायण/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story