अलीगढ़ का नाम बदलने का प्रस्ताव नगर निगम से पारित
अलीगढ़, 07 नवंबर (हि.स.)। बीते कई वर्षों से प्रदेश के अलीगढ़ जिले का नाम बदलने को लेकर कवायदे हो रही हैं, जिसका परिणाम अब दिखने लगा है। मंगलवार को अलीगढ़ नगर निगम में एक प्रस्ताव पारित किया गया, जिसमें अलीगढ़ का नाम बदलकर हरिगढ़ करने की बात कही गई।
फ़िलहाल अलीगढ़ का नाम बदलकर हरिगढ़ करने का प्रस्ताव अलीगढ़ नगर निगम में पारित हो गया है, जिसे अब शासन को भेजने की तैयारी है। अलीगढ़ के मेयर प्रशांत सिंघल का कहना है कि उन्हें उम्मीद है शासन जल्द इसे मंजूरी दे देगा। मेयर ने बताया कि सदन की मीटिंग में एक पार्षद द्वारा अलीगढ़ का नाम बदलकर हरिगढ़ करने का प्रस्ताव रखा गया था, जिसे सभी पार्षदों ने सर्वसहमति दी।
हिन्दुस्थान समाचार/चंद्रिल/पदुम नारायण
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।