राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर बच्चों को खिलाई जाएगी एल्बेंडाजोल की गोली
महोबा, 08 अगस्त (हि.स.)। राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर जनपद में समस्त स्कूल एवं आंगनबाड़ी केंद्र पर गैर पंजीकृत और स्कूल न जाने वाले बच्चों को एल्बेंडाजोल की गोली खिलाई जाएगी। इस दिन छूटे हुए बच्चों को 14 अगस्त को गोली खिलाई जाएगी। यह जानकारी गुरुवार को प्रेस वार्ता के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने दी है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर आशाराम ने बताया कि सरकार बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर सजग है। जनपद में 10 अगस्त को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर एक वर्ष से 19 वर्ष की आयु तक के सभी बच्चों को समस्त स्कूलों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों पर गैर पंजीकृत और स्कूल न जाने वाले बच्चों को एल्बेंडाजोल की गोली खिलाई जाएगी। जनपद में 4 चार 58 हजार 671 का लक्ष्य है। जिसमें चरखारी में 81 हजार 374, जैतपुर में 93 हजार 260, कबरई में 1 लाख 36 हजार 39, पनवाड़ी में 83 हजार 184 और महोबा शहरी क्षेत्र में 64 हजार 814 का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
इसके साथ ही जनपद में 1302 स्कूलों में अभियान चलाया जाएगा। जिसमें चरखारी में 256, जैतपुर में 273, कबरई में 370 और पनवाड़ी में, 278 और महोबा नगर में 125 स्कूलों का लक्ष्य रखा गया है। इसी तरह जनपद में 881 आंगनबाड़ी केंद्रों पर अभियान चला कर 1 से 19 वर्ष तक के सभी बच्चों को एल्बेंडाजोल की गोली खिलाई जाएगी। 10 अगस्त को छूटे बच्चों मॉकअप दिवस 14 अगस्त को दवा खिलाई जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार / Upendra Dwivedi / शरद चंद्र बाजपेयी / मोहित वर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।