बच्चों में कृमि पोषक तत्वों के अवशोषण में डालते हैं बाधा : डॉ रामबदन राम
फिरोजाबाद, 10 अगस्त (हि.स.)। कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर शनिवार को उच्च प्राथमिक विद्यालय सिविल लाइन डबरई पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रामबदन राम ने बच्चों को एल्बेंडाजोल की दवा खिलाई। इस मौके पर स्कूली बच्चों द्वारा जागरूकता रैली भी निकाली गई।
इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर राम बदन राम ने कहा कि बच्चों में कृमि पोषक तत्वों के अवशोषण में बाधा डालते हैं और एनीमिया, कुपोषण और मानसिक और शारीरिक विकास में बाधा उत्पन्न कर सकते हैं। इस समस्या से निपटने के लिए, 2015 में भारत सरकार ने 1-19 वर्ष की आयु के सभी बच्चों को कृमि मुक्त करने के लिए निश्चित दिन आंगनवाड़ी और स्कूल-आधारित राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस की शुरुआत की। उन्होंने आम जनमानस से अपने बच्चों को कृमि मुक्ति दिवस पर दवा जरूर खिलाने की अपील की।
सीएमओ ने बताया कि आज जनपद मे स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा सभी स्कुलॉ में कृषि मुक्ति हेतु खिलाई जा रही है। इस दौरान नोडल अधिकारी डॉक्टर मोहम्मद फारूक अहमद, स्टेनो विशाल तिवारी, डीसीपीएम रवि कुमार, अर्बन कोऑर्डिनेटर प्रबल प्रताप सिंह, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य नियंत्रण कार्यक्रम की टीम के साथ-साथ उच्च प्राथमिक विद्यालय सिविल लाइन दबरई जनपद फिरोजाबाद के अध्यापक उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / कौशल राठौड़ / मोहित वर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।