पृथक बुंदेलखंड राज्य को अक्टूबर से होगी जन जागरूकता अभियान की शुरुआत  - राजा बुंदेला

WhatsApp Channel Join Now
पृथक बुंदेलखंड राज्य को अक्टूबर से होगी जन जागरूकता अभियान की शुरुआत  - राजा बुंदेला


चित्रकूट, 23 अगस्त (हि.स.)। पृथक बुंदेलखंड राज्य मांग को लेकर अक्टूबर में जन जागरूकता अभियान की शुरुआत पदयात्रा से होगी। योजना को लेकर फिल्म अभिनेता/संयोजक राजा बुंदेला ने जिले में समाज के विभिन्न वर्गों से भेंट कर जनसमर्थन जुटाया।

शुक्रवार को लोनिवि निरीक्षण गृह में पत्रकारों से बातचीत दौरान राजा बुंदेला ने कहा कि बुंदेलखंड के विकास को लेकर केंद्र व प्रदेश सरकार संकल्पित है। सरकार ने एक्सप्रेस-वे, डिफेन्स कारीडोर, हर घर नल जल से लेकर तमाम विकास कार्य किये हैं। समग्र विकास को जरूरी है बुंदेलखंड राज्य। सौ बीमारियों का एक इलाज- पृथक बुंदेलखंड राज्य। छोटे राज्यों को बनाने का श्रेय भाजपा को है। भाजपा के चुनावी एजेंडे में पृथक बुंदेलखंड राज्य का मुद्दा शामिल रहा है। पृथक राज्य को लेकर स्व शंकरलाल मेहरोत्रा ने डेढ़ दशक पहले जनांदोलन किये थे। विचार क्रांति को लेकर जनसमर्थन जुटाने को अक्टूबर में पद यात्रा की शुरुआत होगी।

पहले झांसी मंडल मे पदयात्रा होगी। जनवरी या फरवरी में चित्रकूटधाम मंडल में पदयात्रा होगी। अक्टूबर में होने वाली पदयात्रा की तैयारियों व जनसम्पर्क को बुंदेलखंड का दौरा किया है। 23 से 29 अगस्त तक बुंदेलखंड का दौरा कर समापन झांसी में मेजर ध्यानचंद्र जयंती पर होगा। मेजर ध्यानचंद्र के पुत्र अशोक ध्यानचंद्र मौजूद रहेंगे। राजा बुंदेला ने बताया कि बुंदेलखंड के दौरे से समाज के विभिन्न वर्गों से भेंटकर जनसमर्थन जुटाया जाएगा।

बुंदेलखंड ट्रस्ट के अध्यक्ष महेश सक्सेना नोएडा ने बताया कि अक्टूबर में पदयात्रा में पूरी टीम राजा बुंदेला के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलेगी। बुंदेलखंड विकास परिषद दिल्ली, बुंदेलखंड मुक्ति मोर्चा, बुंदेलखंड यूथ आर्गनाईजेशन, बुंदेलखंड विकास सेना ललितपुर, बुंदेलखंड युवा मोर्चा समेत एक दर्जन संगठन साथ चलेंगे। साधु-संत, व्यापारी, किसान, अधिवक्ता व समाज के विभिन्न वर्गों की सहभागिता रहेगी।

बुंदेली सेना जिलाध्यक्ष अजीत सिंह की अगुवाई में राजा बुन्देला का स्वागत हुआ। इस मौके पर कर्वी माफी प्रधान बद्री सिंह, वीपी पटेल, जानकी शरण गुप्ता, अंकित पहारिया आदि मौजूद रहे। प्रेस वार्ता में बुंदेली सेना संयोजक डॉ आश्रय सिंह गप्पू, जालौन जिलाध्यक्ष सोनू चैहान, विष्णु सिंह पटेल, सुनील सिंह पटेल आदि मौजूद रहे। लोक गायक छतरपुर लोकेश रैकवार ने बुंदेली लोकगीतों की प्रस्तुति की।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रतन पटेल / बृजनंदन यादव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story