मुरादाबाद से गुजरने वाली सियालदह सहित 20 एक्सप्रेस में बढ़ेंगे जनरल कोच

मुरादाबाद से गुजरने वाली सियालदह सहित 20 एक्सप्रेस में बढ़ेंगे जनरल कोच
WhatsApp Channel Join Now
मुरादाबाद से गुजरने वाली सियालदह सहित 20 एक्सप्रेस में बढ़ेंगे जनरल कोच














मुरादाबाद, 25 जून (हि.स.)। उत्तर रेलवे के मुरादाबाद रेल मंडल में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने मंगलवार को बताया कि जनपद से गुजरने वाली आला हजरत एक्सप्रेस, कुंभ एक्सप्रेस, सियालदह एक्सप्रेस समेत 20 से ज्यादा ट्रेनों में जनरल कोच बढ़ाए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि केंद्रीय रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में मंडल रेल प्रबंधक राज कुमार सिंह व अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ रेलवे की शिकायतों की समीक्षा की थी। इस दौरान रेलमंत्री ने ट्रेनों में खचाखच भीड़ की समस्या लगातार रहने के कारण जनरल कोच बढ़ाने पर अधिकारियों को सहमति दी है। जल्द ही तमाम ट्रेनों में यात्रियों को अधिक संख्या में जनरल कोच मिलेंगे। इससे जनरल टिकट लेने वाले यात्री स्लीपर व थर्ड एसी कोच में नहीं बैठेंगे। इसके साथ ही रेलमंत्री ने पानी ओएचई फेल्योर, एसी के बंद होने की शिकायतों को जल्द से जल्द निपटारे के निर्देश दिए। उन्होंने स्टेशनों पर यात्रियों को मिलने वाली मूलभूत सुविधाएं जिनमें पानी, शौचालय, यात्री शेड, व्हील चेयर आदि के इंतजाम हर हालत में रखने के लिए निर्देश दिए।

सीनियर डीसीएम ने बताया कि मंडल की ट्रेनों में जनरल कोच बढ़ाने कार्य मुख्यालय कर रहा है। अभी ट्रेनों के नाम नहीं बताए जा सकते, लेकिन कई ट्रेनों में कोच बढ़ेंगे। बोर्ड स्तर की समीक्षा बैठक में यात्रियों से जुड़ी शिकायतों पर हो रेल मंत्री ने दिशा निर्देश दिए हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/निमित/दीपक/बृजनंदन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story