विकसित भारत का सपना साकार करने में युवा अपनी भागीदारी का करें निर्वहन : आनंदीबेन पटेल

WhatsApp Channel Join Now
विकसित भारत का सपना साकार करने में युवा अपनी भागीदारी का करें निर्वहन : आनंदीबेन पटेल


लखनऊ, 13 अगस्त (हि.स.)। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की अध्यक्षता में मंगलवार को डॉ ए0पी0जे0 अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय का 22वाँ दीक्षांत समारोह सम्पन्न हुआ। समारोह में कुल 47,269 उपाधियों का वितरण किया गया। समारोह में कुल 91 पदक वितरित किये गये, जिसमें 37 स्वर्ण पदक, 27 रजत पदक व 25 कांस्य पदकों का वितरण कुलाधिपति द्वारा किया गया। 34 छात्रों ने एवं 57 छात्राओं ने पदक प्राप्त किये। शोध के लिए 46 शोधार्थी विद्यार्थियों ने उपाधि प्राप्त की। कार्यक्रम में 06 स्टार्ट अप अवार्ड भी वितरित किया गया। समारोह में राज्यपाल ने डॉ0 अब्दुल कलाम को श्रद्धांजलि देते हुए उपाधि एवं पदक प्राप्तकर्ता विद्यार्थियों को भविष्य का निर्माता एवं देश का कर्णधार बताया।

उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राएं अपने अर्जित ज्ञान से दुनिया में स्वयं को सिद्ध करें तथा अपने बुद्धिमत्ता, विचार और नेतृत्व से विकास की नई गाथाएं लिखें। राज्यपाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का राष्ट्र की युवा शक्ति पर भरोसा बताते हुए कहा कि उनका लक्ष्य आत्मनिर्भर भारत का निर्माण करना है। उन्हाेंने कहा कि वर्ष 2047 तक विकसित भारत अभियान का सपना साकार करने में युवा अपनी भागीदारी का निर्वाह करें। उन्होंने इस वर्ष प्रस्तुत बजट में कौशल विकास, रोजगार, नवाचार और स्टार्टअप्स के लिए विशेष प्रावधान किए जाने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए इसे भारत को विकसित करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया।

राज्यपाल ने सभी तकनीकी एवं प्राविधिक क्षेत्र के विश्वविद्यालय एवं शिक्षण संस्थानों से विद्यार्थियों को स्किल्ड बनाने हेतु अपील की। उन्होंने कहा कि 21वीं सदी सूचना, संचार, प्रौद्योगिकी, विज्ञान तकनीक, वैश्वीकरण और आर्थिक उदारीकरण का युग है जहां विश्व अनंत संभावनाओं की ओर आगे बढ़ रहा है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि एम0जी0 मोटर इंडिया के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक राजीव चाबा ने कहा कि जिम्मेदारीपूर्वक कार्य करें, दूसरों का सम्मान करें तथा समानता की भावना के साथ कार्य करें। उन्होंने कहा कि वर्तमान युग में लोगों में आपसी संवाद होना जरूरी है। उन्होंने विद्यार्थियों को आपसी समन्वय तथा सहिष्णुता से कार्य करने हेतु प्रेरित किया। राजीव चाबा ने इस संदर्भ में अपने अनुभवों को विद्यार्थियों से साझा किया।

इस अवसर पर प्रदेश के प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशीष पटेल ने उपाधि एवं पदक प्राप्त करने पर विद्यार्थियों को बधाई देते हुए विश्वविद्यालय के शोध एवं नवाचार में उत्कृष्ट कार्य करने पर खुशी जाहिर की और कहा कि हाई स्कूल तथा इंटर के बाद तकनीकी शिक्षा की भूमिका महत्वपूर्ण है। इस अवसर पर कुलाधिपति द्वारा विश्वविद्यालय के अध्यापकों द्वारा रचित पुस्तकों का विमोचन किया गया तथा राजभवन की तरफ से विभिन्न स्कूल के छात्रों को 200 पुस्तक व पाठ्य सामग्री वितरित किए गए। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर जे0पी0 पांडेय द्वारा विश्वविद्यालय की वार्षिक प्रगति आख्या प्रस्तुत की गयी। इस अवसर पर सुश्री झलक जैन को कुलाधिपति पदक से सम्मानित किया गया तथा बैंक ऑफ बड़ौदा के सौजन्य से राज्यपाल द्वारा 31 हजार रू0 का चेक भी प्रदान किया गया।

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुल सचिव, स्थानीय अतिथिगण, विश्वविद्यालय कार्यपरिषद एवं विद्या परिषद के सदस्यगण, अधिकारी एवं शिक्षकगण तथा विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राएं आदि उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / उपेन्द्र नाथ राय / राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story