श्रीराम मंदिर में पूजित अक्षत कलश यात्रा निकली, राममय हुआ शहर

श्रीराम मंदिर में पूजित अक्षत कलश यात्रा निकली, राममय हुआ शहर
WhatsApp Channel Join Now
श्रीराम मंदिर में पूजित अक्षत कलश यात्रा निकली, राममय हुआ शहर


मीरजापुर, 18 दिसम्बर (हि.स.)। विश्व हिन्दू परिषद कार्यालय इम्लहा नाथ मंदिर दक्षिण फाटक लालडिग्गी से सोमवार को अयोध्या श्रीराम मंदिर में पूजित अक्षत कलश यात्रा निकली, जो मुकरी बाजार, गुडहट्टी चौराहा, तुलसी चौक, पेहटी चौराहा, डकीनगंज, तेलियागंज होकर अनगढ़ रोड से केशव धाम संघ कार्यालय पर समाप्त हुई।

विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष रामचंद्र शुक्ल ने कहा कि अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होगी। इस अवसर पर भारत के प्रत्येक घर में अयोध्या में पूजित अक्षत का वितरण एक जनवरी से 15 जनवरी तक होगा। उसी पूजित अक्षत को जिले में वितरण के लिए संघ कार्यालय लाया जा रहा है। इसमें बड़ी संख्या में जनमानस उपस्थित थे। जिला संस्कृत प्रमुख ने वेद मंत्रों के साथ कलश की पूजा कराई।

बूढ़ेनाथ मंदिर के महंत योगानंद गिरि, शिवधारी महाराज, विष्णु हरि के साथ विभाग प्रचारक प्रतोष, जिला प्रचारक धीरज, विभाग संगठन मंत्री अमित, सुब्रतो आदि थे।

हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/बृजनंदन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story