काशी उत्तर भाग न्याय नगर से निकली अक्षत कलश शोभा यात्रा
वाराणसी, 17 जनवरी (हि.स.)। विश्व हिन्दू परिषद के काशी उत्तर भाग न्याय नगर की ओर से पूजित अक्षत कलश शोभा यात्रा निकाली गई। शोभायात्रा शिवपुर गिलटबाजार स्थित अतुलानंद स्कूल बाईपास चौराहे से शुरु होकर विभिन्न मार्गो से होते हुए कचहरी शास्त्री घाट तक गई। शोभा यात्रा में राम भक्तों के साथ, स्कूल के विद्यार्थी भगवा ध्वज लेकर पूरे उत्साह के साथ शामिल हुए। शोभा यात्रा भोजूबीर होते हुए अर्दली बाजार पहुंची तो यहां राजकुमार आहूजा राजू, विपुल कुमार पाठक, आकाश श्रीवास्तव जुगनू, रामजी चौधरी आदि रामभक्तों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। नागरिकों ने रथ पर विराजमान भगवान राम, सीता माता, लखन व हनुमान जी बने पात्रों की आरती उतारी। शोभा यात्रा में विहिप महानगर अध्यक्ष कन्हैया सिंह, काशी उत्तर भाग के संयोजक राहुल, प्रांत के सह प्रचार प्रमुख डॉ. लोकनाथ पाण्डेय, विजय सिंह, आनंद पाण्डेय, जितेन्द्र् सिंह, अर्पित जायसवाल , विनोद शर्मा, न्याय नगर के कार्यवाह आदि भी शामिल रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/दिलीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।