मोदी ग्राउंड से आज जालौन में अखिलेश यादव भरेंगे हुंकार
जालौन, 14 मई (हि.स.)। जालौन में 20 मई को मतदान किया जाना है । इसी को लेकर प्रत्याशियों के जन समर्थन ने पार्टी के शीर्ष नेताओं का प्रचार जारी है। हर कोई पूर्ण बहुमत से सरकार बनने का दावा कर रहा है। वहीं मंगलवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जालौन के मुख्यालय उरई के मोदी ग्राउंड से एक जनसभा को सम्बोधित करेंगे।
बता दें कि पिछले चुनावों में पीएम नरेद्र मोदी ने जिस ग्राउंड से अपना संबोधन किया था उसी ग्राउंड से अखिलेश जनसभा को संबोधित करेंगे, वहां पिछली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जादू जनता के सिर चढ़कर बोला था।
उन्होंने उरई से ही पूरे बुंदेलखंड को मथ दिया था। उनके ओजस्वी भाषणों का जनता पर इतना प्रभाव पड़ा कि बुंदेलों ने चुनाव में सारे दलों को नकार दिया और प्रत्याशियों को बंफर जीत दिलाकर बीजेपी को बुंदेलखंड में मय कर दिया। मोदी ग्राउंड अखिलेश के लिए कितना फायदेमंद साबित होगा, यह आने वाला समय ही बताएगा
हिन्दुस्थान समाचार/ विशाल/बृजनंदन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।