अखिलेश यादव पीडीए की साइकिल यात्रा लेकर 30 अक्टूबर को पहुंचेंगे जनेश्वर मिश्र पार्क

WhatsApp Channel Join Now
अखिलेश यादव पीडीए की साइकिल यात्रा लेकर 30 अक्टूबर को पहुंचेंगे जनेश्वर मिश्र पार्क


लखनऊ, 29 अक्टूबर (हि.स.)। समाजवादी पार्टी (सपा) की पीडीए की साइकिल यात्रा में सोमवार को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव शामिल होंगे। सपा अध्यक्ष पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से साइकिल यात्रा में सम्मिलित होकर जनेश्वर मिश्र पार्क तक आएंगे।

यह जानकारी पार्टी द्वारा जारी बयान में रविवार को दी गई। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव 30 अक्टूबर को पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से पिछड़े, दलित, अल्पसंख्यक (पीडीए) द्वारा प्रदेश में चल रही साइकिल यात्रा में शामिल होंगे। वहां से वह साइकिल यात्रा को लेकर जनेश्वर मिश्र पार्क तक आएंगे। साइकिल यात्रा में राष्ट्रीय अध्यक्ष के शामिल होने को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/मोहित/दिलीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story