अखिलेश यादव ने भाजपा पर फंड को लेकर किया तंज
लखनऊ, 27 अगस्त (हि.स.)। समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने बयान में केयर फंड को लेकर तंज कसा है।
अखिलेश ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट (एक्स) पर मंगलवार को एक पोस्ट किया। उन्होंने पोस्ट में भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि एक था बिना हिसाब-किताब का केयर फंड। जनता ने जिसका नाम रखा अनफेयर फंड। भाजपा का भ्रष्टाचार, सबका पैसा गए डकार।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले भाजपा ने सपा की फंड को लेकर एक पोस्ट की थी। जिसके बाद अखिलेश यादव ने जवाबी हमला करना शुरू कर दिया है।
हिन्दुस्थान समाचार / मोहित वर्मा / दिलीप शुक्ला
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।