अखिलेश यादव की कार्यकर्ताओं से अपील, अंतिम चरण तक चुनाव में डट कर मतदान में करें सहयोग

अखिलेश यादव की कार्यकर्ताओं से अपील, अंतिम चरण तक चुनाव में डट कर मतदान में करें सहयोग
WhatsApp Channel Join Now
अखिलेश यादव की कार्यकर्ताओं से अपील, अंतिम चरण तक चुनाव में डट कर मतदान में करें सहयोग


लखनऊ, 11 मई (हि.स.)। समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पार्टी नेताओं, पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं के साथ समर्थकों के लिए एक संदेश दिया है। उन्होंने आगे के चरणों में होने वाले चुनाव में जी-जान से लगने और इंडिया गठबंधन के सभी प्रत्याशियों को जिताने की अपील की है। सपा अध्यक्ष ने पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ता से आह्वान किया कि ‘मतदान भी करें, सावधान भी रहें और इंडिया गठबंधन को जिताने में अंतिम चरण तक डटे रहें।

अखिलेश ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर शनिवार को लिखा कि प्रिय समाजवादियों 2024 का लोकसभा चुनाव एक ऐतिहासिक चुनाव है, जो समाजवादी मूल्यों की रक्षा-संरक्षा का चुनाव है। इसीलिए इस चुनाव में आपसे अतिरिक्त सक्रिय सहयोग की अपेक्षा और आग्रह है।

उन्होंने सपा के सभी ग्राम प्रधानों, बीडीसी, जिला पंचायत सदस्यों, नगरीय निकाय के सभासदों, ब्लॉक प्रमुखों, जिला पंचायत अध्यक्षों, निकायों के अध्यक्षों, पूर्व विधायक-सांसद, वर्तमान विधायक-सांसद एवं प्रदेश, मंडल, जिला, विधानसभा, सेक्टर, बूथ की कार्यकारिणी एवं विभिन्न संगठनों के समस्त पदाधिकारियों, सदस्यों, कार्यकर्ताओं, समर्थकों और मतदाताओं से अपील है कि वह आगामी चरणों में भी इंडिया गठबंधन के सभी प्रत्याशियों को जिताने में और भी अधिक संकल्प के साथ पूर्णतः समर्पित होकर, पिछले चरणों से भी कहीं अधिक सहयोग दें।

‘इंडिया गठबंधन’ की जीत समाजवादी सिद्धांतों के लिए अब तक किये गये आपके संघर्षों की जीत होगी और अंबेडकर , लोहिया , जनेश्वर मिश्र , मुलायम सिंह यादव जैसे सामाजिक न्याय के लिए जीवन न्योछावर कर देने वाले अन्य संविधान-सेनानियों के प्रति आपकी सच्ची श्रद्धांजलि भी होगी।

आप देश और समाज के उत्थान के लिए बाक़ी चार चरणों में और भी अधिक जोश के साथ अपने परिवारों को लेकर घरों से निकलिए। साथ ही औरों को भी निकालिए और ये सोच कर प्रचार और मतदान करें और करवाएं कि ‘अभी नहीं, तो कभी नहीं’। पिछले तीन चरणों में आपने ‘इंडिया गठबंधन’ को जितानेवाला मतदान कर के और करवा के, एक बड़ी जीत की नींव रख दी है। उसी मज़बूत नींव पर आगामी चरणों में ‘इंडिया गठबंधन’ की सरकार की इमारत बुलंद होने जा रही है।

ये चुनाव समाजवादी मूल्यों, आरक्षण और मान-सम्मान-स्वाभिमान का एक नया ‘राष्ट्रीय आंदोलन’ है। देश और समाज आपको पुकार रहा है, उठिए और देश के भाग्य और भविष्य को बदलने के आंदोलन का हिस्सा बनिए। साथ ही मतदान से लेकर परिणाम तक, बूथ से लेकर स्ट्रांग रूम तक, गिनती से लेकर जीत का सर्टिफिकेट मिलने तक अपलक सतर्क, सचेत और चौकन्ने रहकर अपने वोट की रक्षा करें। सत्ताधारियों के किसी भी तरह के डर और दबाव में न आएं। दमनकारी लोगों का नाम-फ़ोटो लेकर चुनाव आयोग में शिकायत के लिए सीधे भेजें या आसपास के समाजवादी सिपाहियों से संपर्क करें। साथ ही हमारी ये अपील और आह्वान याद रखें ‘मतदान भी, सावधान भी’।

हिन्दुस्थान समाचार/मोहित/सियाराम

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story