अखिलेश यादव ने विधानसभा की सदस्यता से दिया इस्तीफा
लखनऊ, 12 जून (हि.स.)। कन्नौज लोकसभा सीट से सांसद चुने जाने के बाद समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को उप्र विधानसभा से इस्तीफा दे दिया है। अखिलेश यादव 2022 के विधान सभा चुनाव प्रदेश की करहल विधान सभा क्षेत्र से विधायक चुने गए थे।
करहल विधानसभा सीट से इस्तीफा देने के साथ ही अखिलेश ने उप्र विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष का पद भी छोड़ दिया है। अब करहल विधानसभा और नेता प्रतिपक्ष के पद खाली हो गए हैं। समाजवादी पार्टी नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी शिवपाल सिंह यादव, राम अचल राजभर, इंद्रजीत सरोज और कमाल अख्तर में से किसी को सौंप सकती है। जल्द ही नेता प्रतिपक्ष का एलान संगठन की बैठक के बाद लिया जा सकता है।हालांकि नेता प्रति पक्ष किसे बनाया जाना है, इस पर अंतिम निर्णय अखिलेश यादव को ही लेना है।हिन्दुस्थान समाचार/मोहित/दिलीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।