उप्र की 79 सीटों पर जीत रहा गठबंधन : अखिलेश यादव

उप्र की 79 सीटों पर जीत रहा गठबंधन : अखिलेश यादव
WhatsApp Channel Join Now
उप्र की 79 सीटों पर जीत रहा गठबंधन : अखिलेश यादव


बलरामपुर, 18 मई (हि.स.)। उत्तर प्रदेश की 79 सीटों को गठबंधन जीत रहा है। मात्र एक सीट पर लड़ाई है। भाजपा का जो 400 पार का नारा है वही चार सौ से हार होने जा रही है। यह बातें शनिवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने चुनावी जनसभा में कही। अखिलेश यादव गठबंधन के लोकसभा प्रत्याशी राम शिरोमणि वर्मा और गैसड़ी विधानसभा उपचुनाव के प्रत्याशी राकेश यादव के समर्थन में नगर के छोटा परेड ग्राउंड में जनसभा की। जनता से दोनों उम्मीदवारों को भारी बहुमत से जीत दिलाने की अपील की है।

सपा प्रमुख ने कहा कि संपन्न हो चुके चुनावी चरणों में बीजेपी पीछे छूट चुकी है। चुनाव का अगला चरण आते-आते भाजपा का पूरा बैलेंस डगमगा जाएगा। जनता में भाजपा के प्रति जबरदस्त नाराजगी है। जब देश के प्रधान सांसद अपनों पर ही गुस्सा करने लगे हैं, अब समझ लो क्या स्थिति है।

उन्होंने कहा कि इस बार बीजेपी की सरकार बचेगी नहीं, जितना धोखा किसानों को मिला है उससे ज्यादा नुकसान इस सरकार ने नौजवानों का किया है। पेपर लीक करके इनका भविष्य अंधकार में डाल दिया। भाजपा अपने को डबल इंजन का सरकार बोल रही है। होल्डिंग पर जो डबल इंजन थे उनका एक इंजन पहले से ही गायब है।

अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा के लोग दावा करते हैं कि भाजपा दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है। लेकिन यदि इनके 10 साल के कार्यकाल को देखोगे, तो भाजपा ब्रह्मांड की सबसे झूठी पार्टी है। इनकी हर बात और हर वादा झूठा निकला।

इन्होंने कहा था कि किसानों की आय दूनी हो जाएगी। हमारे किसानों की हालत और खराब हो गई है। यह लोग किसानों को धोखा दे रहे हैं।

अखिलेश यादव के पहुंचने पर जिलाध्यक्ष माणिक राम के अगुवाई में सपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार ढंग से स्वागत किया। मौके पर पूर्व विधायक तुलसीपुर अब्दुल मसूद खान, पूर्व विधायक श्रावस्ती असलम राइनी, पूर्व विधायक मेहनोन नंदिता शुक्ला, पूर्व विधायक कटरा बैजनाथ दुबे, पूर्व विधायक पयागपुर मुकेश श्रीवास्तव, पूर्व विधायक राम सागर अकेला मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/प्रभाकर/दीपक/बृजनंदन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story