37 जिताएंगे 2027, बनाएंगे पीडीए सरकार : अखिलेश यादव

WhatsApp Channel Join Now
37 जिताएंगे 2027, बनाएंगे पीडीए सरकार : अखिलेश यादव


सपा अध्यक्ष ने सांसदों के साथ की अहम बैठक,पीडीए की रणनीति पर 2027 चुनाव जीतने का दिया मंत्र

लखनऊ, 20 जनवरी (हि.स.)। समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मंगलवार को पार्टी के सभी सांसदों के साथ एक बड़ी बैठक की। प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित पार्टी कार्यालय में सांसदों के साथ बैठक करते हुए अखिलेश ने 2027 विधानसभा चुनाव की तैयारियों और रणनीति पर मंथन किया। पार्टी अध्यक्ष ने कहा कि पीडीए को मजबूत करते हुए मतदाता सूची पुनरीक्षण (एसआईआर) को लेकर अहम चर्चा की।

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उप्र में होने वाले विधानसभा चुनाव 2027 को लेकर पहली बैठक आज 37 लोकसभा और 4 राज्यसभा सांसदों के साथ की। उन्होंने इस दौरान सांसदों से अपने-अपने संसदीय क्षेत्रों की विधानसभा सीटों की रिपोर्ट ली। इसमें विधानसभा प्रत्याशियों के चयन करने को लेकर मंथन किया और चुनाव को लेकर सीटों की रिपोर्ट पर चर्चा की। अखिलेश ने सांसदों से विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) की रिपोर्ट ली गई। इसमें किस संसदीय क्षेत्र में चुनाव आयोग के मुताबिक दी गई रिपोर्ट में कितने मतदाताओं के नाम कम हुए, उस पर अहम रणनीति बनाई गई।

बैठक के बाद सपा अध्यक्ष ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि सैंतीस जिताएंगे सत्ताइस, हम मिलकर पीडीए सरकार बनवाएंगे। पीडीए का परचम पूरे देश में लहराएंगे।

अयोध्या से सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि आज की बैठक में हमें पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) को मजबूत करने पर जोर दिया गया है। मौजूदा में पीडीए के लोगों को परेशान किया जा रहा है। इसी नारे के साथ हम 2027 में पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के नेतृत्व में पीडीए की सरकार बनानी है। इससे इस राज्य के किसानों, शिक्षकों और युवाओं को फायदा होगा।

सपा सांसद आनंद भदौरिया ने पत्रकारों को बताया कि 2027 में यूपी में सपा पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) के नारे के साथ बेहतर चुनाव लड़ेगी। दो तिहाई बहुमत से प्रदेश में सपा सरकार बनेगी। पीडीए की समस्याओं का समाधान होगा। एक सवाल के जवाब में उन्होंने पत्रकारों से कहा कि साधु-संत, शंकराचार्य, धर्माचार्य प्रदेश में सुरक्षित नहीं है।

बैठक में प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल, प्रो. रामगोपाल यादव, सांसद डिंपल यादव, रामजी लाल सुमन, नरेश उत्तम पटेल, रूची वीरा समेत अन्य सभी सांसद मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मोहित वर्मा

Share this story