अखिलेश यादव ने हाथरस हादसे पर जताया शोक, सरकार पर साधा निशाना
लखनऊ, 02 जुलाई (हि.स.)। समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने हाथरस जनपद में सत्संग में भगदड़ से बड़ी संख्या में हुई मौतों पर गहरा शोक जताया है। उन्होंने सरकार पर भी हादसे को लेकर निशाना साधा है।
समाजवादी पार्टी की ओर से पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव का बयान सोशल मीडिया पर जारी किया गया है। पार्टी की ओर से बताया गया है कि हाथरस हादसे में हुई मौतों पर सपा अध्यक्ष ने गहरा शोक जताया है। अखिलेश यादव ने घायलों को तत्काल अच्छी से अच्छी चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की है।
उधर, दिल्ली में पत्रकारों से बातचीत करते हुए अखिलेश यादव ने भाजपा की प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि हादसे के लिए सरकार जिम्मेदार है। सरकार ने सत्संग में आई भीड़ नियंत्रण के लिए कोई व्यवस्था नहीं की।
हिन्दुस्थान समाचार/मोहित/आकाश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।