लोकसभा चुनाव में सक्रिय कार्यकर्ताओं को अखिलेश ने बांटे पद

लोकसभा चुनाव में सक्रिय कार्यकर्ताओं को अखिलेश ने बांटे पद
WhatsApp Channel Join Now
लोकसभा चुनाव में सक्रिय कार्यकर्ताओं को अखिलेश ने बांटे पद


लखनऊ, 29 मार्च (हि.स.)। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने लोकसभा चुनाव में सक्रिय पार्टी कार्यकर्ताओं को शुक्रवार को पद बांटे और मोहनलालगंज लोकसभा सीट पर राशिद अली को सह प्रभारी बना दिया।

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश ने नोएडा के मनोज चौहान और भरत यादव को प्रदेश सचिव बनाया तो ओमपाल राणा को राज्य कार्यकारिणी में विशेष आमंत्रित सदस्य नामित किया। समाजवादी छात्र सभा में भी लोकसभा चुनाव के दौरान पदाधिकारी बनाये गये, जिसमें आजमगढ़ लोकसभा सीट से चन्द्रशेखर यादव, अम्बेडकरनगर लोकसभा सीट से धन्नजय यादव, अमरोहा लोकसभा सीट से शुभनीत कुमार को छात्र सभा की राज्य कार्यकारिणी में प्रदेश सचिव नामित किया गया।

लोकसभा चुनाव के दौरान चर्चा में आये जनपद मऊ के सिधाहिलासपुर सतीश यादव को समाजवादी युवजन सभा की राज्य कार्यकारिणी में प्रदेश सचिव बनाया गया है। लोकसभा चुनाव में सक्रिय भूमिका निभा रहे कार्यकर्ताओं के साथ समाजवादी पार्टी अपने संगठन विस्तार में भी लगी हुई है।

हिन्दुस्थान समाचार/ शरद/बृजनंदन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story