अखिलेश यादव ने फिर कसा उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य पर तंज

WhatsApp Channel Join Now
अखिलेश यादव ने फिर कसा उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य पर तंज


लखनऊ, 19 अगस्त (हि.स.)। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की एक दिन पूर्व मंच से तारीफ की थी। उन्हें देश का बेस्ट मुख्यमंत्री बताया। इस मामले में समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोमवार को तंज कसा है।

अखिलेश यादव ने इस मामले पर सोशल मीडिया अकाउंट (एक्स) पर लिखा कोई ‘उप’ डबल हार के ‘उपहार’ के बाद भी डबल इंजन का प्रशंसा-प्रमाण पत्र बांट रहे हैं। अगर माननीय सही काम कर रहे होते तो दो ‘उप मुख्यमंत्री’ की क्या ज़रूरत पड़ती। इसका मतलब या तो वो सही काम नहीं कर रहे हैं या फिर बाकी दो बेकाम हैं, नाकाम हैं, और उनका काम दरबारी चारण की तरह करना बस स्तुतिगान है। अगर उप सच में उपयोगी होते हैं, तो दिल्ली के मंडल में भी होने चाहिए थे, परंतु हैं नहीं! इसका जवाब देंगे ‘उप’ या रहेंगे ‘चुप’?

उल्लखनीय है कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इससे पूर्व रविवार को पार्टी मुख्यालय में पत्रकार वार्ता के दौरान भी उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य पर तीखा बयान दिया था। पूर्व मुख्यमंत्री एवं सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के बीच इन दिनों विधानसभा उपचुनाव की तैयारियों के बीच जुबानी बयानबाजी का दौर जोरों पर हैं। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य भी सपा के उप्र में होने वाले उपचुनाव में सभी 10 सीटों पर हारने का दावा कर चुके हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / मोहित वर्मा / राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story