अखिलेश यादव ने फिर से उठाया बैलेट पेपर का मुद्दा
लखनऊ, 23 फरवरी(हि.स.)। समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक बार फिर से बैलेट पेपर का मुद्दा उठाया। अखिलेश यादव ने शुक्रवार को कहा कि चंडीगढ़ में हुए चुनाव में बैलेट पेपर से वोट पड़े तो हेराफेरी का पता चला। जो मशीन से वोट पड़ा होता तो कहां से कोई देख पाता।
अखिलेश यादव ने मीडिया से बातचीत में कहा कि जो सरकार किसानों को दुखी करे, नौजवानों की नौकरी-रोजगार छीन ले, वह राष्ट्रवादी सरकार नहीं हो सकती है। प्रदेश में नौजवान सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे हैं। हर जगह से शिकायत आ रही है कि पेपर लीक हुआ है। प्रयागराज में आयोग को घेरकर छात्र बैठे हुए हैं। आखिरकार सरकार का हर पेपर लीक क्यों हो रहा है? क्या सरकार ऐसा जानबूझकर तो नहीं कर रही है?
उन्होंने सपा और कांग्रेस के गठबंधन पर कहा कि गठबंधन भी ठीक हुआ है और सीटों का बंटवारा भी ठीक हुआ है। आने वाले समय में उत्तर प्रदेश की जनता बल्कि देश की जनता भाजपा को हटाने का काम करेगी। हमारे गठबंधन की सरकार बनेगी।
हिन्दुस्थान समाचार/ शरद/सियाराम
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।