कन्नौज: अखिलेश यादव ने लिया बाबा गौरीशंकर का आशीर्वाद
रूठे और पुराने समाजवादियों से घर घर जाकर मिले
कन्नौज, 06 मई (हि. स.)। कन्नौज पहुंचे सपा मुखिया अखिलेश यादव ने ऐतिहासिक शक्ति पीठ गौरीशंकर मन्दिर में मत्था टेका। यहां उन्होंने पूजा-पाठ किया। इसके बाद वह पार्टी नेताओं से मुलाकात करने के लिए उनके घर पहुंचे। इस दौरान कार्यकर्ताओं की भीड़ उनके साथ रही।
अखिलेश ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी भाजपा का सहयोग कर रही है। कभी सामने से तो कभी पीछे से। इसलिए बसपा को वोट देने का मतलब है अपना वोट खराब करना। मैं बहुजन समाज के लोगों को कहूंगा कि बहुजन समाज पार्टी को वोट देना अपना वोट खराब करना है, वो बीजेपी का साथ दे रहे हैं चाहे सामने से चाहे पीछे से..।
जौनपुर और बस्ती के बीएसपी टिकट अचानक बदले गए तो अखिलेश यादव ने बीएसपी पर डायरेक्ट अटैक कर दिया। जौनपुर से धनंजय सिंह की पत्नी श्री कला सिंह और बस्ती से दया शंकर मिश्रा का टिकट बदल कर दूसरे प्रत्याशी मायावती ने उतारे। आज नामांकन का आखिरी दिन था।
उन्होंने कहा कि कन्नौज में समाजवादी पार्टी रिकार्ड वोटों से चुनाव जीतेगी। बोले कि जिन लोगों ने बातें झूठी की हों और वायदे झूठे किए हों, उनसे जनता बीच चुनाव में सच्चे सवाल पूछ रही है। किसानों की आय दोगुनी क्यों नहीं हुई। नौजवानों को नौकरी क्यों नहीं मिली, महंगाई क्यों इतनी बढ़ गई। विकसित भारत का सपना दिखाने वाले लोग भ्रष्टाचार की सीमा तक पहुंच गए।
जनता ने भाजपा का चुनाव पलट दिया
उन्होंने कहा कि जितना मतदान पहले और दूसरे चरण में हुआ, उससे बेहतर मतदान तीसरे चरण में होने जा रहा है। जनता ने भाजपा का चुनाव पलट दिया है। भाजपा का इस बार सब गणित फेल है। अब मन की बात नहीं चलेगी, संविधान की बात चलेगी।
भाजपा के लोग संविधान बदलना चाहते हैं, लेकिन चुनाव बाद सपा के हर कार्यालय में संविधान का मंदिर बनाने का काम हम लोग करेंगे। अखिलेश यादव ने कहा कि ये चुनाव समुद्र मन्थन की तरह हैं। एक तरफ वो लोग हैं जो संविधान की रक्षा करना चाहते हैं और दूसरी तरफ वो लोग है जो संविधान के भक्षक है। इसलिए भाजपा का सफाया होना निश्चित है।
मैनपुरी में अखिलेश-डिम्पल के रोड-शो के दौरान महाराणा प्रताप की मूर्ति के अपमान मामले पर सवाल का जवाब देते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा के लोग इस मामले में राजनीति कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कई बार भीड़ में नासमझ लोग भी होते हैं, जो मूर्ति पर चढ़ गए। लेकिन पुलिस ने उनके खिलाफ़ संगीन धाराओं में कार्रवाई कर दी।
जबकि बाद में वहां कुछ लोगों ने खुलेआम गालियां दीं और आपत्तिजनक नारे लगाए, उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई। उन्होंने कहा कि भाजपा के लोगों ने सपा कार्यकर्ताओं के म्यूट वीडियो वायरल किए हैं, ये भाजपा की साजिश है। अखिलेश आज दिन भर सपा के दिग्गज किन्तु इस चुनाव में लगभग निष्क्रिय या तटस्थ लोगों के घर जाकर उनसे मिले और सक्रिय होने का आह्वान किया। सारे प्रोटोकाल से परे अखिलेश, गुड्डू सक्सेना, फैज़ान मलिक, सुनील गुप्त उर्फ मुन्ना भैया जैसे दर्ज़नो पुराने समाज़वादियो के घर गए और उनसे आशीर्वाद मांगा।
हिन्दुस्थान समाचार /संजीव झा।/बृजनंदन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।