अयोध्या एयरपोर्ट पर अखिलेश यादव ने उठाए सवाल, मंत्री नन्दी ने दिया जवाब

अयोध्या एयरपोर्ट पर अखिलेश यादव ने उठाए सवाल, मंत्री नन्दी ने दिया जवाब
WhatsApp Channel Join Now
अयोध्या एयरपोर्ट पर अखिलेश यादव ने उठाए सवाल, मंत्री नन्दी ने दिया जवाब


- अयोध्या इंटरनेशनल एयरपोर्ट से हजारों लोगों को रोजगार प्राप्त : नन्दी

-हिन्दू मान्यताओं और आराध्य को वोट बैंक साधने के लिए अपमानित करना अखिलेश का शौक: नन्दी

प्रयागराज, 01 जनवरी (हि.स.)। अभी हाल ही में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा उद्घाटित अयोध्या इंटरनेशनल एयरपोर्ट को लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के उठाए गए सवाल का प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने करारा जवाब दिया है।

नन्दी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने अयोध्या को इंटरनेशनल एयरपोर्ट की सौगात दी। इससे प्रत्यक्ष और परोक्ष रूप से हजारों लोगों को रोजगार के अवसर प्राप्त हुए हैं। उत्तर प्रदेश में निवेश और औद्योगिक विकास से रोजगार के नए अवसर सृजित हो रहे हैं।

नन्दी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने अयोध्या में ही उज्ज्वला योजना की लाभार्थी मीरा मांझी के घर जाकर उनसे संवाद किया। उन्हें न केवल गैस कनेक्शन मिला, बल्कि प्रधानमंत्री आवास, मुफ्त राशन और बिजली भी इसी सरकार में मिली। आखिर क्यों। आपको समाज के अंतिम पायदान पर बैठे लोगों के जीवन की खुशहाली और समृद्धि रास नहीं आती?

मंत्री नन्दी ने कहा कि अखिलेश यादव का यह बयान आपकी कुण्ठा और तुष्टिकरण की विद्रूप राजनीति से उपजा है। वहीं कुण्ठा जिसने सैकड़ों रामभक्तों पर गोलियां चलवाने का पाप किया था। देश और प्रदेश की जनता उन पापों को भूली नहीं है। ऐसे ही बयानों से आप और आपके शागिर्द स्वामी प्रसाद जैसे लोग करोड़ों सनातनियों की आस्था को आये दिन चोट पहुंचाते हैं। नन्दी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा है हिन्दू मान्यताओं, परम्पराओं और आराध्य को वोट बैंक साधने के लिए अपमानित करना आपका शौक बन गया है। कुछ तो मर्यादा रखिये, कुछ तो लिहाज करिये।

हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story