जगदीश गांधी के निधन वाले ट्वीट को अखिलेश ने हटाया

जगदीश गांधी के निधन वाले ट्वीट को अखिलेश ने हटाया
WhatsApp Channel Join Now
जगदीश गांधी के निधन वाले ट्वीट को अखिलेश ने हटाया


लखनऊ, 07 जनवरी (हि.स.)। समाजवादी पार्टी(सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रविवार को 'एक्स' पर ट्वीट कर लखनऊ के सीएमएस स्कूल के संस्थापक जगदीश गांधी के निधन की सूचना दे दी, इसके बाद जगदीश गांधी के समर्थकों में गुस्सा व्याप्त हो गया। गुस्से के कुछ देर बाद ही अखिलेश ट्वीट हटा लिया।

मेदांता अस्पताल से जुड़े मीडिया कार्य प्रमुख आलोक खन्ना ने बताया कि रविवार को अपराह्न 2 बजे तक जगदीश गांधी के मृत्यु की गलत जानकारी फैलाई गई। जगदीश गांधी जीवित हैं और उनका क्रीटीकल केयर यूनिट के आईसीयू में उपचार चल रहा है।

वहीं जगदीश गांधी की मृत्यु का समाचार शहर में फैलने के बाद मेदांता अस्पताल पहुंचने वालों की संख्या बढ़ गई। जहां अस्पताल पहुंचने पर जगदीश गांधी के प्रशंसकों और परिचितों को उनके भर्ती होने की सूचना मिली। जगदीश गांधी के पुत्रियों ने भी पिता के जीवित होने की जानकारी लोगों में साझा की है।

हिन्दुस्थान समाचार/शरद/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story