अखिलेश यादव ने क्रिसमस पर्व पर प्रदेशवासियों को बधाई दी
लखनऊ, 24 दिसम्बर (हि.स.)। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने क्रिसमस पर्व पर सभी को हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि प्रभु यीशु के जन्म को पूरे विश्व में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है।
अखिलेश यादव ने रविवार को जारी अपने बधाई संदेश में कहा कि ईसा मसीह ने मानवता को शांति, प्रेम तथा करुणा का संदेश दिया है। उन्होंने अपने विरोधियों के लिए भी क्षमा मांगी थी। आज दुनिया में युद्ध और संघर्ष की आशंकाओं के बीच यीशु की शिक्षा शांति और सौहार्द का संसार बना सकती है।
हिन्दुस्थान समाचार/दीपक/दिलीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।