वरिष्ठ मण्डल विद्युत इंजीनियर का अखिलेश कुमार ने संभाला कार्यभार

WhatsApp Channel Join Now
वरिष्ठ मण्डल विद्युत इंजीनियर का अखिलेश कुमार ने संभाला कार्यभार


प्रयागराज, 28 जुलाई (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज मण्डल में वरिष्ठ मण्डल विद्युत इंजीनियर सामान्य का पदभार सोमवार को अखिलेश कुमार ने संभाल लिया। इससे पूर्व वह उत्तर मध्य रेलवे के मुख्यालय में उप मुख्य विद्युत इंजीनियर पद पर कार्यरत थे। उनसे पूर्व इस पद पर कुंवर सिंह यादव कार्यरत थे।

यह जानकारी जनसम्पर्क अधिकारी अमित कुमार सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि अखिलेश कुमार 2013 बैच के भारतीय रेलवे विद्युत इंजीनियर सेवा के अधिकारी हैं। उन्होंने 2012 में मदन मोहन मालवीय इंजीनियर कालेज, गोरखपुर से प्रथम श्रेणी में बीटेक की उपाधि प्राप्त की।

पीआरओ ने बताया कि अखिलेश वर्ष 2013 में केंद्रीय रेलवे विद्युतीकरण संगठन में सहायक विद्युत इंजीनियर झांसी के पद पर भारतीय रेलवे में शामिल हुए। इसके बाद रेलवे विद्युतीकरण में कार्यकारी विद्युत इंजीनियर ओएचई, कार्यकारी विद्युत इंजीनियर प्लानिंग, उप मुख्य विद्युत इंजीनियर (पावर सिस्टम इंस्टालेशन), उप मुख्य विद्युत इंजीनियर (मटेरियल प्लानिंग), महाप्रबन्धक कोर के सचिव एवं उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय में उप मुख्य विद्युत इंजीनियर जैसे महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया। अखिलेश कुमार को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए वर्ष 2021 में रेल मंत्री पुरस्कार से सम्मानित भी किया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र

Share this story