अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने जांच के लिए सौंपा ज्ञापन
देवरिया, 7 अगस्त (हि.स.)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद देवरिया के जिला संयोजक के नेतृत्व में प्रीतिनिधि मण्डल ने पंडित दीन दयाल उपाध्याय राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय में फूड प्वाइजनिंग होने से बीमार हुए छात्रों के विषय में समाज कल्याण अधिकारी से भेंट कर बुधवार को पाँच सूत्रीय ज्ञापन सौपा ।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद देवरिया जिलाधिकारी व समाज कल्याण विभाग से यह से माँग कि हैं कि सभी प्रभावित छात्रों को स्थानीय प्रशासन द्वारा स्वस्थ होने तक उत्तम चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाए । विद्यालय में वार्डन की नियुक्ति तथा वर्तमान के प्रधानाचार्य व हॉस्टल की ज़िम्मेदारी में नियुक्त विद्यालय स्टाफ़ की भी जवाबदेही तय करते हुए उन पर विभागीय अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने मांग किया कि बच्चों को परोसे जा रहें भोजन को कम से कम सप्ताह में एक बार विभागीय अधिकारीयों द्वारा औचक तरीके से जाँच कर उसकी गुणवत्ता सुनिश्चित की जाए ।
उन्होंने मांग किया कि प्रत्येक माह मे दो बार चिकित्सा कैंप लगाकर बच्चों के स्वास्थ्य का परीक्षण भी किया जाए।
विभाग संयोजक सौम्य वत्सल ने बताया की दिए गए । ज्ञापन पर अगर संबद्धित विभाग द्वारा दस दिन के अंदर कार्यवाही नहीं करते हैं । तो अभाविप छात्र और समाज हित मे आंदोलन के लिए बाध्य होगी जिसकी ज़िम्मेदारी जिलाधिकारी व समाज कल्याण विभाग के अधिकारी की होगी। इस अवसर पर मुख्य रूप से एबीवीपी विभाग संगठन मंत्री सौरभ सिंह नेत,राजकुमार यादव, डा . अभिनव सिंह, अतुल शर्मा, शविनय पांडेय, सोमनाथ,आयुष मौर्य उपस्थित रहे ।
हिन्दुस्थान समाचार / ज्योति पाठक / बृजनंदन यादव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।