वाराणसी में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने बच्चों में बांटा पतंग
वाराणसी,14 जनवरी (हि.स.)। मकर संक्रांति की पूर्व संध्या पर रविवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद वाराणसी जिला की ओर से रोहनिया स्थित नरउर गांव में गरीब बच्चों में पतंग वितरित किया गया। परिषद के काशी प्रांत प्रमुख विनय पांडेय के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने सेवा बस्ती में असहाय निर्धन कमजोर आय वर्ग के बच्चों को पतंग दिया तो उनके चेहरे खुशी से खिल उठे। इस दौरान विनय पांडेय ने कहा कि गरीब बच्चों के जीवन में खुशी लाने के लिए समाज के सम्पन्न लोग आगे आए और सहयोग करें। पतंग वितरण में राजमंगल सिंह, नमन कुमार, प्रदीप पटेल, राहुल पांडेय, धनंजय मिश्रा आदि कार्यकर्ताओं ने भागीदारी की।
उत्तर प्रदेश भाईचारा कमेटी ने भी पतंग बांटा
उत्तर प्रदेश भाईचारा कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष प्रमोद वर्मा के नेतृत्व में रविवार को गोदौलिया चौराहे पर जानलेवा चाइना मंझा के प्रति जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने बच्चों को पतंग एवं मंझा देकर अपील किया कि जानलेवा मंझा से पतंग ना उड़ाए। चाइना मंझा का प्रयोग ना करें। जानलेवा चाइना मंझा से मनुष्य, पशु, पक्षी को बचाना हम सबका दायित्व है। अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है की जानलेवा चाइना मंझा का इस्तेमाल ना करें और दूसरों को ना करने दें। अभियान में धीरज कुमार, सुरेश सोनकर, ऋषि नारायण सिंह ,शिवम कुमार ,शकील अहमद जादूगर आदि शामिल रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/पदुम नारायण
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।