आईएएस परीक्षा में आकाश वर्मा ने आल इंडिया 20वीं रैंक पाकर गौरवान्वित किया
बाराबंकी, 16 अप्रैल (हि.स.)। आकाश वर्मा ने आईएएस परीक्षा में आल इंडिया 20वीं रैंक प्राप्त कर अपने जिले अम्बेडकर नगर का नाम रोशन किया है। वहीं बाराबंकी निवासियों ने भी खुशी जताई है। उनके मामा लोक निर्माण विभाग बाराबंकी में तैनात रहे हैं।
बाराबंकी में लोक निर्माण विभाग सीडी वन में तैनात रहे सहायक अभियंता आनंद वर्मा निवासी अम्बेडकर नगर के भांजे 20वीं रैंक पाए। आकाश वर्मा निवासी विशुनपुर ने सफलता अर्जित कर उनका भी सम्मान बढ़ाया है। आकाश मौजूदा समय डिफेन्स एकाउंट सर्विस के तहत लद्दाख में ट्रेनिंग कर रहे हैं। यह मुकाम इस बार उन्होंने फिर हासिल कर अपनी रैंक मजबूत की है। उनके मामा के बाराबंकी जिले में रहने वाले शुभ चिंतकों व दोस्तों ने इस सफलता के लिए उन्हें बधाई दी है जिनमें अजीत पटेल,एडीशन सिंह, जेबी सिंह, उदित भटनागर, कमलेश कुमार,संत कुमार उपाध्याय आदि शामिल हैं।
हिदुस्थान समाचार/पंकज/राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।