आकाशीय बिजली गिरने से बालिका की मौत
औरैया, 25 जून (हि.स.)। जिले के सहार थाना क्षेत्र में मंगलवार को गरज व बारिश साथ-साथ तेज हवाओं के बीच आकाशीय बिजली गिरी। इस आकाशीय बिजली की चपेट में आकर मवेशी चराने गई एक बालिका पर जा गिरी, जिससे उसकी मौत हो गई।
सहार थाना क्षेत्र के ग्राम पुर्वा जैन में रहने वाली अंशिका (11) पुत्री अभय प्रताप आज खेत पर बकरी चराने गयी थी। उसके साथ गांव के चार-पांच और बच्चे भी बकरी चराने गये थे। इस बीच गरज चमक के साथ बारिश होने लगी। मवेशी चराने गए बच्चे बारिश से बचने के लिए एक पेड़ के नीचे खड़े हो गए। इस बीच अंशिका अचानक आकाशीय बिजली गिरने की चपेट में आ गई और जमीन पर गिर गई। बालिका के साथ गए गांव के रहने वाले रितिक पुत्र तेज सिंह ने अंशिका के घर जाकर उसकी मां प्रियंका देवी को इसके बारे में जानकारी दी। बताया कि वह आम के पेड़ के नीचे गिर गयी है और तड़प रही है। इस जानकारी पर मां व आस पास के लोग भागते हुये खेत पर पहुंचे तो देखा की बालिका अंशिका तालाब के पास आम के पेड़ के नीचे मृत अवस्था में पड़ी है। परिजन व ग्रामीण बालिका को लेकर घर पहुंचे और डायल 112 पर सूचना दी गयी। घटना की जानकारी पर सहार थाना प्रभारी विनोद कुमार मौके पर पहुँचे। उन्होंने पूरे घटनाक्रम को लेकर पूछताछ की। पुलिस ने पंचनामा भरकर बालिका के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील /मोहित
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।