अंकन नवोदित साहित्यकार मंच की स्थापना के साथ हुआ काव्य कृतियों का लोकार्पण व सम्मान समारोह

अंकन नवोदित साहित्यकार मंच की स्थापना के साथ हुआ काव्य कृतियों का लोकार्पण व सम्मान समारोह
WhatsApp Channel Join Now
अंकन नवोदित साहित्यकार मंच की स्थापना के साथ हुआ काव्य कृतियों का लोकार्पण व सम्मान समारोह










- प्रताप सिंह गर्ल्स इण्टर कालेज में हुआ आयोजन, विभिन्न जनपदों व प्रदेशों के 60 रचनाकार हुए सम्मानित

मुरादाबाद, 6 मई (हि.स.)। प्रताप सिंह हिन्दू गर्ल्स इंटर कालेज मुरादाबाद में सोमवार को अखिल भारतीय काव्य धारा के बैनर तले अंकन नवोदित साहित्यकार मंच की स्थापना कर काव्य संग्रहों का लोकार्पण एवं सम्मान समारोह आयोजित हुआ। जिसमें विभिन्न जनपदों व प्रदेशों के 60 रचनाकारों को मंच प्रदान कर पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार कृष्ण दयाल शर्मा ने की तथा डा. सीमा शर्मा, जितेंद्र कमल आनंद, डाॅ. महेश दिवाकर विशिष्ट अतिथि अमरीश गर्ग, डाॅ. मनोज रस्तोगी, रोहित राकेश, धवल दीक्षित अतिथि मंडल में रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलन के बाद शारदे वंदना से हुआ। शारदे वंदना की प्रस्तुति छात्रा ज़ारा ने दी। कार्यक्रम का संयुक्त संचालन राजीव प्रखर एवं डा. प्रीति हुँकार ने किया।

इस अवसर पर डा. शरद राही, कमलेश सिंह गौर इंद्र , राम वल्लभ तिवारी, सरफराज हुसैन, डा. आजम बुराक, मनोज वर्मा मनु, आनंद वर्धन, विनीता चौरसिया, सांत्वना, अनुराग रोहिला, सीमा रानी मिश्रा, जितेन्द्र कुमार जौली ,नकुल त्यागी, सीमा रानी, रेखा रानी, जैनेन्द्र सिंह, राशिद मुरादाबादी, शायलानूर क्रांति, प्रीती सौरभ, मनोरमा, ऋचा त्यागी, सतीश चंद्र सौमित्र, अर्जुन आदी ने काव्य पाठ किया। कार्यक्रम के अंत में संयोजक मंडल डा. प्रीती हुँकार, इन्दु रानी और शुभम कश्यप ने सभी का आभार ज्ञापित किया। हिन्दुस्थान समाचार/निमित जायसवाल/सियाराम

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story