18 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण: एके शर्मा
मऊ, 04 जनवरी (हि.स.)। प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने पालिका कम्युनिटी हॉल में गुरुवार को आयोजित कार्यक्रम के दौरान 18 करोड़ रुपये की लागत की विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया।
कैबिनेट मंत्री ने प्रधानमंत्री आवास के 2750 लाभार्थियों के खाते में 68 करोड़ 75 लाख की धनराशि भी डिजिटल के माध्यम से लाभार्थियों के खाते में भेजा। वहीं, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत 23 करोड़ के लोन को स्वीकृति प्रदान किया। इसी प्रकार एसएचजी के दो समूहों को 10-10 हजार का चेक प्रदान किया। उधर, कोपागंज में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा में लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरण किया।
कैबिनेट मंत्री शर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार और प्रदेश के प्रशासन दोनों का एक ही मकसद है कि गरीब, निर्बल लोगों को सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ दिलाया जा सके। और जिन्हें लाभ नहीं मिला है, उन्हें भी लाभ दिलाने के लिए इस विकसित भारत संकल्प यात्रा की शुरुआत प्रधानमंत्री ने की है। हमारे बीच में बहुत ऐसे भाई-बहन मौजूद हैं, जिन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिल चुका है। वहीं कुछ ऐसे भी लोग हैं, जिनको आज इस योजना का लाभ दिलाने के लिये हमारे अधिकारी लगातार पंजीकरण कराने का कार्य कर रहे हैं।
इसी क्रम में नगर पंचायत कोपागंज में 1411 आवास स्वीकृत किए गए हैं, जिसमें 1363 मकान पूर्ण हो चुके हैं और वहीं 48 मकान निर्माणाधीन हैं। प्रधानमंत्री आवास योजनान्तर्गत ऐसे परिवार जिनके पास मकान नहीं था, जिनके सिर पर छत नहीं थी, उन्हें बुलाकर चाभी और प्रमाण पत्र दिया जा रहा।
हिन्दुस्थान समाचार/वेद/दीपक/आकाश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।