महाकुंभ में समन्वय करने वाले अजय सिंह बने अपर मण्डल रेल प्रबन्धक इन्फ्रा

WhatsApp Channel Join Now
महाकुंभ में समन्वय करने वाले अजय सिंह बने अपर मण्डल रेल प्रबन्धक इन्फ्रा


लखनऊ, 23 मई(हि.स.)। महाकुंभ-2025 में क्षेत्रीय रेलवे, रेलवे बोर्ड और स्थानीय जिला एवं पुलिस प्रशासन के बीच समन्वय की महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले अजय सिंह को पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मण्डल के अपर मण्डल रेल प्रबन्धक (इन्फ्रा) की जिम्मेदारी सौंपी गयी। अजय सिंह को आधारभूत संरचनाओं के निर्माण कार्यों के गहन अनुभव के अलावा सामान्य प्रशासन में भी कार्य करने का गहन अनुभव है। अजय सिंह वर्तमान में रेल अधिकारियों एवं कर्मचारियों के बीच समान रूप से लोकप्रिय हैं।

पूर्वोत्तर रेलवे से जारी विज्ञप्ति के अनुसार अजय सिंह अभी तक उत्‍तर मध्य रेलवे, प्रयागराज में सचिव महाप्रबंधक एवं उप महाप्रबंधक के रूप में कार्यरत थे। अजय सिंह ने मोतीलाल नेहरु राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, प्रयागराज से सिविल इंजीनियरिंग में बीई किया है। अजय सिंह, इंडियन रेलवे सर्विस आफ सिविल इंजीनियरिंग के 2005 बैच के अधिकारी हैं। आपने जापान में हाई स्‍पीड रेलवे और आस्ट्रिया में ट्रैक मशीन की कार्यप्रणाली के सम्‍बन्‍ध में प्रशिक्षण प्राप्‍त किया है।

हिन्दुस्थान समाचार / श.चन्द्र

Share this story