प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने शहीद विशाल पांडेय की बहनों से राखी बंधवाई

WhatsApp Channel Join Now
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने शहीद विशाल पांडेय की बहनों से राखी बंधवाई


—शहीद के आवास पर पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष, परिजनों ने खुशी जताई

वाराणसी, 19 अगस्त(हि.स.)। रक्षाबंधन पर्व पर सोमवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ एयरफोर्स के को पायलट शहीद विशाल पांडेय के आवास पर पहुंचे और उनकी बहनों से राखी बंधवाई। विशाल पांडेय 27 फरवरी-2019 को कश्मीर के बड़गाम में एमआइ 17 विमान हादसे में शहीद हो गए थे।

शहीद के पिता विजय शंकर पांडेय ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय और कार्यकर्ता मेरी बिटिया से राखी बंधवाने आए तो बहुत अच्छा लगा। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी, अजय राय लगातार हमारे परिवार के संपर्क में रहते हैं।

शहीद की बहनों से राखी बंधवाने के बाद अजय राय ने कहा कि हर वर्ष की भांति रक्षाबंधन पर्व पर शहीद विशाल पांडेय के घर हम सब कांग्रेस के साथी आते हैं। और अपनी बहनों से राखी बंधवा कर उन्हें आशीर्वाद देते हैं। बहनों को महसूस नही होने देते कि हमारा भाई नहीं है। शहीद की दोनों बहनों वैष्णवी व वर्तिका को हमने रक्षा का वचन दिया है। मेरी पूरी संवेदनाएं और स्नेह भावनाएं इस परिवार से जुड़ी है। वतन के खातिर अपने प्राणों की आहुति देने वाले माँ भारती के वीर सपूत शहीद विशाल पाण्डेय को हम नमन करते है। वे हमारे बीच भले ही न हो, लेकिन उनका शौर्य, वीरता आज भी हमारे बीच है।

इस दौरान पार्टी के जिलाध्यक्ष राजेश्वर पटेल, महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे,फसाहत हुसैन बाबू,डॉ राजेश गुप्ता, गुलशन अली,ओमप्रकाश ओझा, अशोक सिंह ,अरुण सोनी आदि भी मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी / राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story