कांग्रेस से प्रत्याशी घोषित होने के बाद अजय राय पहुंचे वाराणसी,कार्यकर्ताओं ने की अगवानी

कांग्रेस से प्रत्याशी घोषित होने के बाद अजय राय पहुंचे वाराणसी,कार्यकर्ताओं ने की अगवानी
WhatsApp Channel Join Now
कांग्रेस से प्रत्याशी घोषित होने के बाद अजय राय पहुंचे वाराणसी,कार्यकर्ताओं ने की अगवानी


वाराणसी,24 मार्च (हि.स.)। वाराणसी लोकसभा से कांग्रेस (इंडिया गठबंधन) के प्रत्याशी घोषित होने के बाद रविवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय शहर में पहुंचे। जिले की सीमा से लेकर शहर में उनके महामंडल नगर लहुराबीर स्थित आवास तक जगह-जगह कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया।

पिंडरा बाजार में अजय राय स्थानीय लक्ष्मी नारायण मंदिर में पूजन-अर्चन के बाद बाजार में पैदल ही लोगों से मिेले। इस दौरान पत्रकारों से बातचीत में अजय राय ने कहा कि पिंडरा मेरी कर्मभूमि रही है। यहां के लोंगो से आशीर्वाद लेने आया हूं।

उन्होंने कहा कि मै बनारस का हूं। मैं यहां की एक-एक गली मोहल्ले से परिचित हूं। मुझे काशी का एक एक आदमी जानता है। पिंडरा में अजय राय का स्वागत सपा एमएलसी आशुतोष सिन्हा, कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजेश्वर सिंह पटेल, सपा जिलाध्यक्ष सुजीत यादव, प्रदेश सचिव कमलेश यादव, कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष राजीव कुमार आदि शामिल रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/मोहित

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story