संदिग्ध परिस्थितियों में मृत अधिवक्ता के परिजनों से मिले अजय राय
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बोले, पूरे मामले की न्यायिक जांच होनी चाहिए
वाराणसी, 9 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के वाराणसी में विगत वर्ष संदिग्ध परिस्थितियों में अधिवक्ता राजा आनन्द ज्योति सिंह की हुई मौत मामले में मंगलवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय उनके परिजनों से मिले। अधिवक्ता के पैतृक गांव चोलापुर बर्थरा पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष ने परिजनों से मुलाकात कर पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली। इस दाैरान परिजनों ने आरोप लगाया कि “कफ सिरप माफिया ने राजा आनंद ज्योति की हत्या की है।
परिजनों ने प्रदेश अध्यक्ष अजय राय को बताया कि वाराणसी पुलिस ने पूरे मामले में लीपापोती कर सच को दबाने का काम किया है। पूरे केस की दिशा जानबूझकर मोड़ी गई और असल दोषियों को बचाया गया। उनकी बातें सुनकर प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि परिवार के इन आरोपों ने न्याय व्यवस्था और स्थानीय पुलिस की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़ा हो गया है।
अजय राय ने कहा कि इस केस की जांच यूपी पुलिस नहीं, बल्कि न्यायिक जांच के माध्यम से कराई जाए, ताकि असली आरोपी सामने आएं और कफ सिरप माफिया पर कड़ी कार्रवाई हो। अजय राय ने कहा कि मृत अधिवक्ता राजा ज्योति सिंह अपने पूरे परिवार के पोषक थे। उनके निधन के बाद पत्नी और तीन छोटे-छोटे बच्चे पूरी तरह असहाय और अनाथ स्थिति में हैं। प्रदेश सरकार का बुलडोज़र क्या इस महिला (अधिवक्ता की पत्नी) की पीड़ा नहीं देख पा रहा है? क्या इस सरकार में न्याय मांगना भी अपराध हो गया है? कांग्रेस पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है और न्याय मिलने तक संघर्ष जारी रहेगा।
इस दौरान कांग्रेस के वाराणसी महानगर अध्यक्ष राघवेन्द्र चौबे, अशोक सिंह, रोहित दुबे, परवेज खां, विनीत चौबे, सैय्यद आदिल, वीरेन्द्र प्रताप सिंह, डॉ अमरनाथ मिश्रा आदि भी मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी

